Categories: FeaturedIndia

बैंकों को वापस मिला घोटालों में डूबा पैसा, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, माल्या की जब्त संपत्ति बेच कर हुई इतनी रिकवरी

बैंकों को वापस मिला घोटालों में डूबा पैसा :- भगोड़े विजय माल्या (Vijay Mallya), नीरव मोदी (Nirav Modi) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) से जुड़ी एक बड़ी ख़बर है। जी हां बता दें कि इन तीनों कारोबारियों से जब्त किए गए 9,371 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने बैंकों को लौटा दिए हैं। अब तक इन तीनों भगोड़े से 18,170 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। गौरतलब हो कि यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने की है।

जानकारी के मुताबिक ये तीनों भगोड़ों की संपत्ति से उनकी धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया गया है। ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि ईडी ने बैंकों को हुए नुकसान के करीब 80 फीसदी के बराबर की संपत्ति जब्त कर ली है। सीबीआई की एफआईआर के अनुसार ईडी ने तुरंत कार्रवाई की और देश-विदेश में लेनदेन तथा विदेश में संपत्ति का पता लगाया। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।

बैंकों को वापस मिला घोटालों में डूबा पैसा, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, माल्या की जब्त संपत्ति बेच कर हुई इतनी रिकवरीबैंकों को वापस मिला घोटालों में डूबा पैसा, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, माल्या की जब्त संपत्ति बेच कर हुई इतनी रिकवरी

ऐसे में यह कार्यवाही कहीं न कही उस विपक्ष को करारा जवाब है, जो मोदी सरकार पर आए दिन आरोप लगाती थी कि सरकार भगोड़ों के पक्ष में खड़ी है। यह सरकार और उसके अंतर्गत काम करने वाली एजेंसियों की ही देन है कि ईडी ने इन तीनों भगोड़े कारोबारियों से इतनी बड़ी राशि ज़ब्त करके बैंक और भारत सरकार को लौटा दिए हैं।

ईडी (ED) ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वित्तीय जांच एजेंसी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में न केवल 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है

बल्कि ईडी ने यह भी बताया कि जब्त की गई 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45 फीसदी है। साथ ही एजेंसी ने बताया कि 9,371.17 करोड़ रुपये की कुर्की/जब्त संपत्ति का एक हिस्सा भी PSB और केंद्र सरकार को ट्रांसफर किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, विजय माल्या,  नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने मिलकर भारतीय सरकारी बैंकों को करीब 22,585 करोड़ का चूना लगाया था। जिसमें से इन तीनों की 18,170 करोड़ की संपत्ति ईडी द्वारा सीज की जा  चुकी है। यह कुल नुकसान का 80.45 फीसदी है।

ईडी ने कहा कि विजय माल्या और पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामलों में बैंकों की 40 फीसदी राशि पीएमएलए के तहत जब्त किए गए शेयरों की बिक्री के जरिए वसूली गई।

जमानत पर जेल से बाहर है विजय माल्या…

किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पण के लिए अदालती मामलों का सामना कर रहें हैं। वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है। 2019 में ब्रिटेन के तत्कालीन गृह सचिव ने उनके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।

भारतीय जांच एजेंसी ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) द्वारा मामले की जांच के दौरान माल्या 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर फरार हो गया था। जिसके बाद बैंकों ने आरोपी के खिलाफ डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल्स का रुख किया। जनवरी 2019 में माल्या को भगोड़ा और आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था।

जेल में बंद है मेहुल चोकसी और नीरव मोदी…

पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी के जरिए 13,500 करोड़ रुपए लोन लेने के आरोपी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जनवरी 2018 में भारत से फरार हैं। चोकसी फिलहाल डोमिनिका की जेल में बंद है, जबकि नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है। कुल-मिलाकर देखें तो यह भारत सरकार के साथ ही साथ देश के लिए अच्छी और राहत देने वाली ख़बर है कि इन तीनों भगोड़े कारोबारियों से बड़ी मात्रा में पैसे की रिकवरी की जा रही है।

वहीं उनके प्रत्यार्पण की बात चल रही है। इन तीनों भगोड़े कारोबारियों से हुई पैसों की रिकवरी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट करते हुए कहा कि,

“भगोड़े और आर्थिक अपराधियों के मामलों पर सक्रिय रूप से काम हो रहा है। इनकी संपत्तियां जब्त की गई हैं और बकाये की रिकवरी की गई है। सरकारी बैंकों को पहले ही इनके शेयरों की बिक्री से 1,357 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। अब तक बैंकों को इस तरह की जब्त की गई संपत्तियों से कुल 9,041.5 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।”

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

2 months ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

2 months ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 months ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 months ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 months ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 months ago