फरीदाबाद:* अक्सर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई आमजन पुलिस की ईमानदारी की मिसाल दे और पुलिस का धन्यवाद भी करे। आमतौर पर नागरिक पुलिस के प्रति नकारात्मक रुख रखते हैं और पुलिस की कार्यशैली को संदेह की नजर से देखते हैं परंतु फरीदाबाद पुलिस ने अपनी ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जिसके लिए शहरवासी खुद पुलिस की ईमानदारी के लिए उन्हें सेल्यूट कर रहे हैं।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को ईमेल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले रोहित ने फरीदाबाद पुलिस की इमानदारी के लिए उनका धन्यवाद किया। रोहित ने लिखा कि वह फरीदाबाद पुलिस के साथ हुए अपने अनुभव को उनके साथ साझा करना चाहते हैं। रोहित ने बताया कि वह अपनी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थाना सूरजकुंड गया था और वहां बिना देरी किए कुछ मिनटों में ही उसकी कागजी कार्रवाई पूरी करके उसकी पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई और इसकी एवज में उससे एक पैसे की भी मांग नहीं की गई।
उसने आगे बताते हुए कहा कि जैसा हम सब जानते हैं, किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई काम करवाने के लिए हमें अधिकारी को कुछ पैसे देने पड़ते है परंतु थाना सूरजकुंड में तैनात सिपाही नवीन ने किसी भी प्रकार से पैसे लेने से साफ इंकार कर दिया और विनम्र शब्दों में कहा कि आपका कार्य हो चुका है आप घर जा सकते हैं। यह सुनकर रोहित चौक गया क्योंकि उसे आज तक किसी भी सरकारी कार्यालय में इतनी इमानदारी और विनम्रता का अनुभव नहीं हुआ था।
रोहित ने फरीदाबाद पुलिस की इमानदारी के लिए उन्हें सेल्यूट करते हुए उनका धन्यवाद किया। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा पुलिसकर्मी सि० नवीन की इमानदारी से खुश खुश होकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की अन्य पुलिसकर्मियों भी ईमानदारी से कर्तव्य निभा आमजन के कार्य करे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…