फरीदाबाद : 13 अप्रैल यानी आज बैसाखी पर्व है। जिस पर फरीदाबाद के सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने क्षेत्रवासियों को बैसाखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
जिसमें फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से लेकर बल्लबगढ़ विधायक व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, ओल्ड फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, बढ़खल विधायिका सीमा त्रिखा, तिगांव विधायक राजेश नगर, पृथला विधायक नैन पाल रावत सहित एनआईटी -86 विधायक नीरज शर्मा ने अपने फरीदाबाद वासियों को बैसाखी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उस त्यौहार को अपने घरों तक मनाने की अपील की है।
नेताओं का मानना है कि बेशक आज लोग अपने घर से निकल कर इस वर्ष यह त्यौहार उत्साह पूर्वक नहीं मना पाएंगे। लेकिन उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। उन्होंने कहा अगर आज घर में खुदको महफूज़ रख कर कोरोना वायरस से बचा लिया तो जीवन में ऐसे कई अवसर मिलेंगे जिसमें हर एक त्यौहार हर्षोल्लास से मना सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जब तक परिस्थितियां अनुकूल नहीं होती हैं, तब तक क्षेत्रवासियों को अपने घर में रहने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय उत्सवों से ज़्यादा महत्व लोगों का जीवन रखता है। क्योंकि लोगों की खुशियों से बढ़कर कोई उत्सव हो ही नहीं सकता।
इसलिए अभी परेशानियों से जूझते हुए अपनी खुशियां बांटना किसी बीमारी को बांटने के बराबर होगा। अपने और परिवार की सुरक्षा व्यवस्था ही मानवजाति का सर्वप्रथम तथा सर्वोपरि धर्म होता है। इसलिए उन्होंने जनतावसियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहिए, सुरक्षित रहिए और कोरोना वायरस की जंग में सरकार का समर्थन करिए।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…