फरीदाबाद को साफ सुथरा बनाने के लिए अब प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए शहर के 300 वालंटियर नगर निगम का सहयेाग करेंगे।
वालंटियर नगर निगम की ओर से नियुक्त किए गए 11 मास्टर ट्रेनर के साथ विभिन्न सेक्टरों और कॉलोनियों में जाकर लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरुक भी करेंगे। आरडल्ब्यूए व सोसाइटियों में जाकर लोगों से गीला, सूखा कूड़ा को अलग अलग करके वेंडरों को देने के लिए प्रेरित करेंगे।
इसके अलावा खत्तों पर भी नजर रखेंगे। खत्तों से सही तरीके से कूड़ा उठाया जा रहा है या नहीं। इस बारे में भी अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट देंगे।
बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम की ओर से शहर के लोगों से ऑनलाइन मैसेज के जरिए सुझाव मांगे गए थे। साथ ही लोगों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने की भी अपील की गई थी। एडीशनल कमिश्रन इंद्रजीत कुलेरिया ने बताया कि अपील का असर हुआ है।
अब तक करीब 300 लोगों के आवेदन आए हैं जो स्वेच्छा से नगर निगम के साथ जुड़कर शहर को साफ सुथरा बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को मास्टर ट्रेनर से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। इसके बाद सभी लोगों अपने अपने वार्ड या कॉलोनियों में जाकर स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि निगम प्रशासन ने एक नवंबर से शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए जल्द ही नगर निगम 200 गाडिय़ां खरीद रहा है। जिन वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए वाहनों की अतिरिक्त जरूरत पड़ेगी वहां के वेंडरों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बदले वेंडरों से किश्त भी जमा कराया जाएगा। वाहनों के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित वेंडरों की होगी।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…