क्राइम ब्रांच 65 व थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने 10 दिन पहले थाना बीपीटीपी एरिया में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान करते हुए मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है।
आपको बता दें कि मृतक के हुलिए को देखते हुए उसे नाइजीरियन समझा जा रहा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह शव बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी के रहने वाले पवन का है।
मृतक पवन के भाई जितेंद्र ने दिनांक 18 अक्टूबर को थाना सिटी बल्लभगढ़ में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसका छोटा भाई पवन एक कुरियर कंपनी में कार्य करता है। दिनांक 16 अक्टूबर को पवन सुबह करीब 6:00 बजे ड्यूटी के लिए अपने घर से निकला था परंतु जब वह शाम को घर वापस नहीं आया तो उन्हें उसकी चिंता होने लगी। जितेंद्र को अपने छोटे भाई पवन की एक महिला के साथ दोस्ती के बारे में जानकारी थी। जब उसने उस महिला को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि वह उसके पास आया था परंतु वह अपना लैपटॉप और गाड़ी उसे छोड़कर शाम को करीब 4:00 बजे ही चला गया था।
इसके पश्चात जितेंद्र ने अपने भाई पवन की कंपनी और दोस्तों तथा रिश्तेदारों में पूछताछ की परंतु उसका कोई पता नहीं चला। जितेंद्र की शिकायत पर गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की गई। उधर थाना BPTP की टीम अधजले शव की शिनाख्त में जुटी थी , फरीदाबाद में रह रहे काफी नाइजीरियन से मृतक की शिनाख्त करवाई गई थी जिन्होंने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया था।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द पवन की तलाश करने के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच 65 और थाना सिटी बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने मामले की जांच में पाया कि थाना बीपीटीपी एरिया में बरामद शव पवन का ही है और तथ्यों के आधार पर इस मामले में मृतक पवन की महिला मित्र को काबू कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित महिला पंजाब की रहने वाली है।
आरोपी महिला का पति फरीदाबाद आईएमटी स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। वर्ष 2018 में ब्लड कैंसर की वजह से उसके मृत्यु हो गई थी। वर्ष 2019 में पती की जगह उसकी पत्नी आरोपित महिला की नोकरी लगी थी। आरोपित महिला की मुलाकात पवन से वर्ष 2019 में ही हुई थी जिसके पश्चात दोनों को प्यार हो गया और दोनो बल्लभगढ़ में लिव-इन में रहने लगे। मृतक पवन आरोपी महिला की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी पर गलत नजर रखने लगा जिसका पता आरोपित महिला को लग गया था। आरोपित महिला ने इस बात को लेकर पवन पर गुस्सा किया तो उनकी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी ने आगे चलकर झगड़े का रूप ले लिया।
इसी बात को लेकर आरोपित महिला ने पवन की हत्या करने की योजना बनाई और हत्या के कुछ दिन पहले उसने एक बोटल में पेट्रोल लाकर रख लिया था। 16 अक्टूबर को आरोपित महिला ने पवन को नींद की गोली खिला दी और उसे ऑटो में बिठाकर काफी समय तक घूमती रही। रात को वह करीब 10.30 उसे अपने साथ सेक्टर 75 स्थित एक सुनसान जगह पर लेकर चली गई जहां रात करीब 12:30 बजे महिला ने पवन के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी और मौके से फरार हो गई। बीपीटीपी थाने में 174 CRPC की कार्रवाई करके डेड बॉडी को शिनाख्त के लिए बीके हॉस्पिटल में रखवाया गया था। क्राईम ब्राचं ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक पहलुओं और गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपित महिला को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया। मामले में विस्तृत पूछ्ताछ करने के लिए अरोपी महिला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…