बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक कंगना हर मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती है। इसी बीच कंगना रनौत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसके चलते भी कंगना लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, कंगना मंगलवार को अंडबार निकोबार पहुंची थी।
यहां पर कंगना उस सेलुलर जेल में जा पहुंचीं, जहां पर वीर सावरकर काला पानी की सजा काट रहे थे। कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इतना ही नहीं, कंगना ने यहां पर वीर सावरकर की तस्वीर के आगे अपना शीश भी झुकाया। इस खास मौके की तस्वीरें कंगना रणौत ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।


बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री और पद्म श्री से सम्मानित कलअंडमान निकोबार में स्तिथ सेलुलर जेल पहुंची थी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, कंगना ने वीर सावरकर के आगे अपना सिर झुकाया है। इसके अलावा कंगना ने दूसरी तस्वीर शेयर की है जिसमें वीर सावरकर के कक्ष की झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा भी कंगना ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वह वीर सावरकर की तस्वीर की ओर देख रही है साथ ही उन्हें नमन करती नजर आ रही है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कंगना सफेद सूट पहने हुए बहुत ही सिंपल अंदाज में नजर आ रही है। कंगना रनौत ने काला पानी जेल स्थित वीर सावरकर सेल का दौरा किया।जिसके बाद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीर सावरकर के सामने सिर जुकाकर फोटो अपलोड कर लोगों के साथ शेयर की है। कंगना ने इन तस्वीरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
कंगना ने लिखा कि, “आज मैंने अंडबार निकोबार के सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। यह देखकर मैं अंदर तक हिल गई। जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकर जी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी।
प्याला रेलवे फाटक पर वर्षों से बनी हुई जाम की समस्या अब धीरे-धीरे खत्म होती…
फरीदाबाद से रोजाना दिल्ली और नोएडा की ओर आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत की…
हरियाणा सरकार ने तकनीकी शिक्षा और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नई…
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज लाडो लक्ष्मी योजना की दूसरी किस्त जारी…
हरियाणा सरकार इस साल 25 दिसंबर को उन कर्मचारियों को सम्मानित करने जा रही है,…
हरियाणा के अंबाला छावनी बोर्ड ने अपने स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए…