कई बार देखा गया है कि राशन कार्ड पर राशन देने वाले डीलर ग्राहकों को कम मात्रा में राशन देते हैं। अगर आपको भी वजन से कम राशन मिल रहा है तो अब आप उन डीलरों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। अगर आप भी राशन कार्ड के जरिए गेहूं, चावल या अन्य सामान लेते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।
केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों के अलग-अलग नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर आप कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।
बता दें कि इस समय सरकार आम जनता को मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान कर रही है। आप 30 नवंबर तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन कार्ड परिवार भी इस योजना में मुफ्त राशन प्राप्त कर सकतें है।
इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत–
अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर
केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में आम जनता के लिए यह सुविधा शुरू की थी। महामारी में सभी को खाने-पीने का सामान मुफ्त में मिले इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरूआत की गई।
इस योजना के तहत करीब 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया। साथ ही हर माह एक किलो चना भी दिया। फिलहाल देश में महामारी का असर धीरे–धीरे कम हो रहा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ रही है।खोया हुआ राशन कार्ड
ऐसे बनाएं खोया हुआ राशन कार्ड
सरकारी योजनाओं के तहत किफायती दरों पर राशन प्राप्त करने के साथ-साथ राशन कार्ड एक दस्तावेज के रूप में भी बहुत महत्वपूर्ण है। महामारी के दौरान लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की सरकार की योजना से इसका महत्व और बढ़ गया है।
साथ ही स्थायी निवासी और आय प्रमाण पत्र जैसे सरकारी प्रमाण पत्र बनाने में आमतौर पर इसकी आवश्यकता होती है।
कई बार राशन कार्ड खो जाने या फटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अब केंद्र सरकार ने जल्द ही देश भर में 3.7 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने का फैसला किया है।
इन सेवा केंद्रों में आप राशन कार्ड से जुड़ी अपनी सभी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। आप यहां खोए हुए राशन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन कर सकेंगे, साथ ही यहां आप आसानी से अपने राशन कार्ड में बदलाव भी कर सकेंगे।
अब राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्या का होगा समाधान
सरकार के इन कॉमन सर्विस सेंटर्स पर राशन कार्ड से जुड़ी हर समस्या का समाधान होगा। उपभोक्ता इन केंद्रों पर अपने खोए या क्षतिग्रस्त राशन कार्ड के बदले नए राशन कार्ड के साथ-साथ दूसरे कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
इसके साथ ही आपको इन केंद्रों पर आधार को राशन कार्ड से जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। आप इन सेवा केंद्रों पर राशन कार्ड वितरण से संबंधित समस्याओं को लेकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…