हम जैसा सोचते हैं जरूरी नहीं की वैसा ही हमारे साथ हो। कई बार ऐसा होता है कि आप सोचते कुछ हैं और हो कुछ और ही जाता है। जैसे यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले राजकमल यादव के साथ हुआ। आज वो स्वास्थ्य विभाग की आयुष शाखा में तैनात विशेष सचिव IAS अफसर की कुर्सी पर कार्यरत हैं, लेकिन उनका सपना आर्मी ज्वाइन करना था। वक्त ने ऐसी फेर ली कि राजकमल यादव जो चाहते थे, उससे अलग ही दुनिया में पहुंच गए।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए अपनी कहानी बताई। राजकमल यादव साल 2013 बैच के IAS अफसर हैं। इसके पहले यह विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनात थे।
राजकमल यादव अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि पिता जी से उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली जिसकी बदौलत आज वह IAS अधिकारी हैं। राजकमल यादव यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। उनका जन्म फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में हुआ था। 6वीं क्लास तक की एजुकेशन गांव में ही हुई, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ के आर्मी स्कूल में एडमिशन लिया। इनके पिता कमल किशोर यादव ग्रामीण बैंक में जॉब करते थे।
आर्मी ज्वाइन करने का था सपना
इंटरव्यू के दौरान राजकमल बताते हैं कि आर्मी स्कूल में शुरू से ही देशभक्ति पर आधारित तमाम कल्चरल प्रोग्राम होते थे। वहां का माहौल कुछ इस तरह का था कि मन में शुरू से ही आर्मी में जाने का सपना पाल लिया था। साथ ही राजकमल ने चेन्नई में वेटेरनरी साइंस से ग्रेजुएशन किया है।
राजकमल बताते हैं कि जब वो UPSC का इंटरव्यू देने गए तो इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि आर्मी स्कूल में पढ़े हो तो आर्मी में क्यों नहीं गए। फिर उन्होंने जवाब दिया कि IAS और Army में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो वह आर्मी को ही सिलेक्ट करेंगे। इस जवाब पर उन्होंने मेरी पीठ थप-थपाई और वो सिलेक्ट हो गए।
ग्रेजुएशन के दौरान शुरू की IAS की तैयारी
बता दें कि राजकमल दो भाइयों में सबसे बड़े हैं। उनकी पत्नी ज्योत्स्ना भी PCS Officer हैं। राजकमल बताते हैं कि वो क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनको बॉडी बिल्डिंग का भी शौक हैं। वह रोज सुबह घंटों जिम में पसीना बहाते हैं।
राजकमल आगे बताते हैं कि उन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान ही IAS की तैयारी शुरू कर दी थी। कॉलेज से आने के बाद वो घंटों पढ़ाई के साथ ही जीएस और सिविल सर्विस से रिलेटेड अन्य सब्जेक्ट्स पढ़ा करते थे। उन्होंने परीक्षा की तैयारियों के लिए कभी किसी एक्सपर्ट या कोचिंग का सहारा नहीं लिया।
राजकमल बताते हैं कि उन्होंने वेटेरनरी साइंस (Veterinary Science) से ग्रेजुएशन किया है। इसलिए UPSC के इंटरव्यू में उनसे बीमारियों के बारे में पूछा जा रहा था। सामने बैठे एक सर समोसा खा रहे थे। उनसे पूछा गया कि पेट संबंधी बीमारियों के कुछ रीजन बताइए।
तो उन्होंने जवाब दिया कि जो समोसा आप खा रहे हैं। सबसे ज्यादा पेट की बीमारियां ऐसी ही चीजें खाने से होती हैं। इस पर सभी ठहाका मारकर हंसने लगे। फिर उन्होंने उनसे कहा कि क्या आप भी खाओगे, तो राजकमल ने जवाब दिया कि वो बीमारियां नहीं खा सकते।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…