दीपावली पर्व के पहले केंद्र सरकार ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी और वैट कम कर लोगों को राहत पहुंचाई है और साथ ही सभी राज्यों से भी दाम कम करने की अपील की। इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने सेंट्रल एक्साइज और वेट कम कर पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी राहत पहुंचाई। यह राहत पेट्रोल पंप संचालकों को भारी पड़ रही है। अचानक पेट्रोल डीजल के दाम कम होने से पंप के संचालकों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर सरकार ने भले ही आम लोगों को राहत पहुंचा दी, लेकिन पेट्रोल पंप संचालक सरकार के इस फैसले के बाद से मुसीबत में आ गए हैं।
पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने से करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंच रहा है। अब पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है।
पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना संचालकों पर पड़ा भारी
दीपावली पर्व के पहले केंद्र और मध्य प्रदेश की सरकार ने सेंट्रल एक्साइज और वेट कम कर पेट्रोल और डीजल के दामों में काफी राहत पहुंचाई। यह राहत पेट्रोल पंप संचालकों को भारी पड़ रही है।
जनता के लिए दीपावली का यह तोहफा पेट्रोल पंप संचालकों को दिवालिया बना रहा है। दाम कम होने के बाद एक-एक पेट्रोल पंप संचालक को दस से बीस लाख रुपए तक का घाटा हुआ है।
ऑल इंडिया पेट्रोल पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि दीपावली पर्व की छुट्टियां होने की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों ने आईल कंपनियों से पेट्रोल और डीजल का 5 दिन का स्टॉक क्रय कर लिया था। इस स्टॉक पर सेंट्रल एक्साइज एवं राज्य सरकार का वेट टैक्स भी दिया था। 3 नवंबर को सरकार द्वारा टैक्स कम कर दिया गया।
टैक्स कम होने के कारण सरकार को पंप संचालकों को भी टैक्स की राशि भी लौटानी चाहिए। माहेश्वरी ने बताया कि सोमवार को ऑयल कंपनियों के अधिकारियों को एसोसिएशन के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें उनको नुकसान के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके बाद भी अगर सरकार ने राशि नहीं लौटाई तो आगे रणनीति बनाई जाएगी।
टैक्स कम होने से हुआ नुकसान
उज्जैन पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि लोहिया ने बताया कि पंप संचालकों ने सरकार को टैक्स देकर पेट्रोल और डीजल आईल कंपनियों से खरीदा था, लेकिन अचानक सरकार ने टैक्स कम करते हुए पेट्रोल की कीमत में ₹11. 62 पैसे और डीजल की कीमत में ₹17.0 3 पैसे की टैक्स की कटौती कर दी।
पेट्रोल पंप संचालकों के यहां स्टॉक में रखे पेट्रोल और डीजल के दाम अचानक कम हो गए। पंप संचालकों द्वारा पेट्रोल और डीजल को कम दाम पर ग्राहकों को विक्रय किया गया। इससे प्रत्येक पेट्रोल पंप संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…