क्राइम ब्रांच ने वाहन लूटने की कोशिश कर रहे चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा द्वारा शहर में लूटपाट की वारदातों पर लगाम कसने के लिए क्राइम ब्रांच व थाना प्रभारियों को अपने निर्धारित एरिया में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाकर वारदातों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश दिए थे जिनके तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने सड़क पर आते जाते वाहनों को जबरदस्ती रोककर लूटने का प्रयास करते 4 आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राशिद, साजिद, अकलाख और अरमान का नाम शामिल है। चारों आरोपी मेवात जिले के पिनगवा थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। कल देर शाम क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम गांव फरीदपुर के आसपास गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि गांव फरीदपुर से फज्जुपुर की तरफ जाने वाले रोड पर चार नवयुवक अपने हाथों में लोहे की पाइप व लाठी-डंडे लेकर उस सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं।

क्राइम ब्रांच ने वाहन लूटने की कोशिश कर रहे चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी गाड़ी को फज्जूपुर रोड की तरफ घुमा दिया और गाड़ी की लाइट बंद करके घटनास्थल से कुछ दूरी पर घात लगाकर किसी वाहन का वहां से गुजरने का इंतजार करने लगे। कुछ समय पश्चात ही एक मोटरसाइकिल उस रोड की तरफ जा रही थी तो क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी गाड़ी उस मोटरसाइकिल के पीछे पीछे लाइट बंद करके लगा दी। जब मोटरसाइकिल वहां पहुंची तो पुलिस ने देखा कि आरोपियों ने स्विफ्ट गाड़ी बीच सड़क पर लगा रखी है।आरोपियों में से एक लड़के ने अपने हाथ में टॉर्च और बाकियों ने लोहे की रॉड व लाठी डंडे ले रखे थे।

एक आरोपी ने टॉर्च जलाकर एकदम से टॉर्च जलाकर मोटरसाइकिल चालक का ध्यान भटका दिया और उसे लूटने का प्रयास करने लगे परंतु मोटरसाइकिल चालक ने सतर्कता दिखाई और कट मारकर बचता हुआ निकल गया। उस मोटरसाइकिल के पीछे आ रही क्राइम ब्रांच की टीम जब वहां पर पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी लूटने की कोशिश की परंतु जब गाड़ी बिल्कुल नजदीक आ गई तो उन्हें पता चला कि यह तो पुलिस की गाड़ी है और वह भागने की कोशिश करने लगे तो जिन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने भागते हुए मौके से काबू कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से एक लोहे की पाइप, एक बांस का डंडा, इलेक्ट्रिक टॉर्च व वारदात में प्रयोग स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई। आरोपियों को काबू करके पुलिस थाना बीपीटीपी लाया गया जहां आरोपियों के खिलाफ लूट के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए उन्होंने वह लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे परंतु पुलिस ने उन्हें पहले गिरफ्तार कर लिया।

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि आरोपी राशिद ने इससे पहले सितंबर माह में फरीदाबाद के थाना कोतवाली क्षेत्र से एक इको कार चोरी की थी तथा आरोपी साजिद ने 4 दिन पहले थाना सेक्टर 7 से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। दोनों आरोपियों के कब्जे से इको गाड़ी और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 days ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

2 months ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

2 months ago