साइकिलिंग फिट और स्वस्थ रहने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। यह नया क्रेज है जो फिटनेस को आनंद के साथ जोड़ता है और हमें सामाजिक दूरी बनाए रखने में भी सहयोग देता है। साथ ही साथ यह कई बीमारियों के लिए सबसे अच्छा व्यायाम भी है। हम ऑटोमोबाइल के अनावश्यक और अत्यधिक उपयोग के साथ दिन- प्रतिदिन वातावरण को दूषित करते जा रहे हैं।
जबकि हम साइकिल द्वारा अपने बुनियादी कामों को करके CO2 उत्सर्जन को कम करके एक स्वच्छ और हरित वातावरण में बड़े पैमाने पर योगदान दे सकते हैं।
इसी प्रयास हेतु दिनांक 14 नवंबर 2021 को बालदिवस के विशेष अवसर पर डी.पी.एस.जी. फरीदाबाद ने नगर निगम (एमसीएफ), हरियाणा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस विभाग के सहयोग द्वारा नगर को स्वस्थ एवं प्रदूषण रहित बनाने हेतु CYCLOTHON-POLLUTION का SOLUTION मुहिम चलाई जिसका उद्देश्य साइक्लिंग के माध्यम से नगरवासियों को प्रदूषण रहित स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व व शुभारम्भ माननीय अतिथि आयुक्त MCF, यशपाल यादव जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसमें सम्मिलित होने हेतु सभी सवारी भागीदार प्रात: 5:30 पर बीपीटीपी (वर्ल्ड स्ट्रीट) पर सम्मिलित होकर वहाँ से राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए डीपीएसजी, फरीदाबाद के प्रांगण में लगभग 7:00 प्रात: पहुँचे।
उनके लिए रास्ते में जगह-जगह जलपान व प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई। गन्तव्य पर पहुँचने के बाद सभी सवारी भागीदारों का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। भागीदारों की थकावट दूर करने के लिए मृदुल द्वारा कुछ आरम्भ देय योग आसान करवाए गए।
उनके प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए जुम्बा का आयोजन भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु कोहली जी ने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। अत: यह कार्यक्रम अत्यधिक प्रेरणास्पद, आनंदमय तथा स्वास्थवर्धक रहा।
प्रधानाचार्य ने बच्चों द्वारा साइकिल के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने ने कहा की कम दूरी के स्थानों पर न केवल बच्चों को अपितु सभी को पैदल यात्रा अथवा साइकिल का प्रयोग करना चाहिए।
डी.पी.एस.जी. के आज का कार्यक्रम फरीदाबाद के निवासियों के लिए एक प्रेरणादायक व् अविस्मरणीय अभियान रहा। तो आइए हम सब भी डीपीएसजी, नगर निगम और हमारे सवारी भागीदारों के साथ हमारे शहर से कार्बन फुटप्रिंट हटाने और हमारी नई पीढ़ी को एक सुरक्षित ग्रह देने के मिशन के साथ सीओपी 26 की ओर एक कदम बढाएं तथा इस मुहिम में अपना पूर्ण सहयोग देकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु शपथ लें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…