फरीदाबाद में रोजाना सामने आ रहे सैकड़ों नए मरीजों के साथ फरीदाबाद की स्थिति कोरोना वायरस को लेकर भयावह होती जा रही है लेकिन फरीदाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों के हौसले एवं उनके द्वार मरीजों को दिए जा रहे उपचार की बदौलत ही अभी तक फरीदाबाद में 835 लोग स्वास्थ होकर अपने घर लौट सके है।
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित की सूची में कई गर्भवती महिलाएं भी है जिनका फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा है और कुछ गर्भवती महिलाएं पूरी तरीके से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुकी है । ठीक होने वाली उन्हीं कुछ महिलाओं में से एक महिला है सेक्टर 11 की रहने वाली शिल्पी शर्मा जो अब अपने बच्चे के साथ पूरी तरह से स्वास्थ है।
शिल्पी को गर्भावस्था कि हालात में 8 जून को कोरोना संक्रमित होने के चलते ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिल्पी 9 महीने की गर्भवती थी और नाजुक स्थिति में थी। शिल्पी का ऑक्सीजन लेवल 70 प्रतिशत से भी कम हो चुका था जिस कारण शिल्पी को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा शिल्पी का ऑपरेशन किया गया और उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए शिल्पी को सांस लेने के लिए नली लगाई गई। जिसके बाद शिल्पी को सांस लेने में मदद मिल सकी। उसके बाद शिल्पी ने अपने बच्चे को जन्म दिया जो अब पूरी तरह से स्वास्थ है।
बच्चे को जन्म देने के बाद तक भी शिल्पी कोरोना संक्रमित थी जिसके बाद उसे आयुष एवं अन्य कारगर दवाइयां दी गई जिससे उसकी हालत में सुधार देखने को मिला। 20 जून 2020 को ईएसआई अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर पेज पर शिल्पी द्वारा वीडियो रिकॉर्डिड एक संदेश जारी किया गया जिसमें शिल्पी ने अपने नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने से लेकर अपने बच्चे के साथ स्वस्थ घर लौटने तक की पूरी कहानी बताई।
शिल्पी को अस्पताल से कोरोना मुक्त घोषित कर उसके और उसके बच्चे के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया है शिल्पी द्वारा अस्पताल के सभी डॉक्टरों को जिन्होंने इतनी नाजुक स्थिति में शिल्पी का इलाज किया और उसके एवं उसके बच्चे को एक नया जन्म दिया उनका आभार व्यक्त किया और फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की भी तारीफ करते हुए सबका धन्यवाद किया।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…