स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव ने निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए इकोग्रीन और उनके विक्रेताओं के साथ बैठक की जिसमें निगम के अतिरिक्त आयुक्त, सभी संयुक्त आयुक्त, एवं स्वास्थय अधिकारी भी उपस्थित थे। आयुक्त ने प्रारंभ में मेसर्स इकोग्रीन को समझौते के अनुसार उनके दायित्व के बारे अवगत कराया और उनको अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए आदेश दिये।
बैठक में इकोग्रीन को वायु प्रदुषण को देखते हुये वाणिज्य क्षेत्रों में रात को सफाई करने के लिए कहा। कचरे के उचित प्रबंधन और परिवहन के लिए इकोग्रीन को अनुबंध या वर्तमान कमी के अनुसार प्रत्येक वार्ड में आवश्यक संख्या में वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
साथ ही इकोग्रीन को कचरा संग्रहण/परिवहन में लगे सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने और आरक्षित वाहनों और ब्रेकडाउन वाहनों के लिए भी कहा ताकि किसी भी समय आपात स्थिति का सामना किया जा सके। इन वाहनों पर सम्बंधित रूट चार्ट लगाने के आदेश दिये।
वार्डों में खत्ते को कम करने के लिए एक सामान्य जगह की पहचान करने के लिए कहा जहां प्राथमिक संग्रहण वाहन को द्वितीय संग्रहण वाहन में कूड़ा सथानान्तरण किया जा सके के भी आदेश दिये।
इसी तरह लैंडफिल साइट पर कम से कम कूड़ा भेजने के उद्देश्य से ईकोग्रीन और संबंधित वार्ड विक्रेता को गीले कचरे के विकेन्द्रीकृत खाद और एमआरएफ केंद्रों के निर्माण के लिए कुछ और स्थानों को चिन्हित करने के लिए निर्देश दिये।
बैठक में इकोग्रीन व वार्ड विक्रेताओं को 50 किलोग्राम से अधिक कूड़ा पैदा करने वाली इकाईयों को भी चिन्हित करने के लिए कहा ताकि उनको अपने-अपने परिसर में ही खाद बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। इकोग्रीन ओर वार्ड विक्रेताओं को सख्त आदेश दिये के कचरे के वाहनों को पूरी तरह ढक कर चलवाये ताकि कूड़ा सड़को पर न फैले।
अन्त में आयुक्त ने वार्ड विक्रेताओं को आदेश दिये के घर-घर जाकर कूड़ा संग्रह करते समय न तो मिश्रित कचरा एकत्र करे और ना ही इसे प्राथमिक/द्वितीय संग्रह बिंदुओं पर डंप करने दे और उल्लंघन करने वालों पर सम्बंधित वार्ड कमेटी के द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही करवाये।
फरीदाबाद ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मज़बूती देने के उद्देश्य से केंद्रीय…
फरीदाबाद के सेक्टर-12 में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें टूटी-फूटी सड़कों…
लफरीदाबाद के तिगांव क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण…
फरीदाबाद के सेक्टर-16 में पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने जल्द ही नई…
फरीदाबाद में बिजली कटौती से लोग परेशान त्यागी मार्केट के दुकानदार इन दिनों गहरी परेशानी…
हरियाणा में विकास कार्यों तथा निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा…