Categories: India

रईस आदमी के जैसे हैं इस भैंसे के ठाठ–बाट, 24 करोड़ की है कीमत, सीमन की भी है भारी डिमांड

पुष्कर की मरुभूमि में सजी पशुओं की मंडी में एक से बढ़कर एक बेशकीमती व आकर्षक ऊंट और घोड़े-घोड़ी आए हैं। वहीं इनमें सबसे आकर्षक है बेहद वजनी व कीमती भीमकाय भैंसा। इसका नाम भी भीम ही है। यह भैंसा मेले में तीसरी बार आया है। इसकी 24 करोड़ रुपए की बोली लग चुकी है, लेकिन यह उसके मालिक के लिए अनमोल है और वे इसे मेले में केवल प्रदर्शन करने के लिए ही लेकर आए हैं। इस अनूठे भैंसे को उसके मालिक जोधपुर निवासी अरविंद जांगिड़ बीती रात जोधपुर से पुष्कर लेकर आए।

मेले में मोतीसर रोड पर भैंसे को प्रदर्शन के लिए रखा गया है। दिन भर इस भारी-भरकम शरीर के भैंसे को देखने के लिए मेलार्थियों व मेले में आए पशुपालकों का जमघट लगा रहा।

रईस आदमी के जैसे हैं इस भैंसे के ठाठ–बाट, 24 करोड़ की है कीमत, सीमन की भी है भारी डिमांड

खान-पान में हर महीने खर्च होते हैं 2 लाख रुपए

जोधपुर में हर साल एक मेला लगता है जहाँ लोग अपने–अपने मवेशियों की प्रदर्शनी लगाने के लिए पहुंचते हैं। इसी मेले में एक 1500 किलो वजनी भैंसा “भीम” पंहुचा, लोग उसके आकार को देख कर दंग रह गए। भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपए है और इसके मालिक का नाम अरविंद जांगिड़ है। अरविन्द का कहना है की इस भैंसे के लिए जोधपुर आये एक अफगानी शेख ने 24 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी लेकिन उसने इसे बेचने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने कहा की वह मेले में भैंस को बेचने के लिए लेकर नहीं आये हैं, बल्कि मुर्रा नस्ल के इस भैंस के संरक्षण के लिए केवल प्रदर्शन के लिए आये थे। भीम ने कई अवार्ड जीते भीम के मालिक अरविन्द बताते हैं कि वह उसे पहले भी साल 2018 और 2019 में पुष्कर के मेले में लेकर गए थे।

इसके अलावा वो उसे बालोतरा, नागौर, देहरादून सहित कई मेलों में लेकर गए थे जहाँ भीम को कई पुरस्कार भी मिले। अरविन्द इच्छुक पशुपालकों को भीम का सीमन बेचते हैं। इसकी मार्केट में बड़ी डिमांड भी है।

बड़े ठाट-बाठ के साथ रहता है भीम

14 फ़ीट लम्बे और 6 फ़ीट ऊँचे इस भैंसे के ठाट-बाठ किसी रईस आदमी से कम नहीं है। इसके रख रखाव में हर महीने करीब 2 लाख रुपए खर्च होते हैं। भीम की खुराख भी इसके आकार जितनी बड़ी है। ये भैंसा रोजाना एक किलो घी और 25 लीटर दूध गटक जाता है। और रोज एक किलो काजू-बादाम खाता है।

2 साल में 2 सौ किलो वजन और 3 करोड़ कीमत बढ़ गई। जब भीम आखरी बार साल 2019 में पुष्कर के मेले में आया था जब इसका वजन 1300 किलो था जो अब 1500 किलो हो गया है। वहीं इसकी कीमत भी 3 करोड़ रुपए बढ़ गई है। पिछली बार भीम की बोली 21 करोड़ थी जो इस साल 24 करोड़ रुपए हो गई है। लेकिन भीम का मालिक उसे बेचने के लिए तैयार ही नहीं है।

सीमन की है भारी डिमांड

इस भैंस के सीमन से जो बछड़े पैदा होते हैं उनका वजन 40 से 50 किलो होता है, जो वयस्क होने पर रोजाना 20 से 30 लीटर दूध देती हैं। भीम का सीमन का 0.25 ML की कीमत सिर्फ 500 रुपए है। 0.25ML सीमन मतलब एक पेन की रिफिल जितना। भीम के मालिक साल भर में 10 हज़ार से ज़्यादा रिफिल बेच देते हैं एक बार में 4 से 5 ML सीमन निकलता है।

पुष्कर का सालाना पशु मेला अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। लेकिन मेले में अब भी पशुओं की आवक व खरीद-फरोख्त जारी है। अब तक मेले 2373 ऊंट व 2262 घोड़े समेत कुल 4327 पशुओं की आवक हुई है। इनमें से 934 पशुओं की बिक्री हुई है। इनमें 504 ऊंट व 430 घोड़े-घोड़ी शामिल है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि पशुओं की खरीद-फरोख्त से पशुपालकों के बीच 2 करोड़ 63 लाख 78 हजार 50 रुपए का लेनदेन हुआ। मेले में अधिकतम 5 लाख रुपए का अश्व वंश बिका है। उन्होंने बताया कि सोमवार को विभिन्न पशु प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago