आज के समय में लोगो के पास इतना फ्री का समय है कि वह पुलिस इस प्रकार की शिकायते दर्ज कराते है: गली में कुत्ते भौंक रहे हैं, गली में बच्चे शोर मचा रहे हैं,पिता ने खाट बदल दी,भैंस दूध नहीं दे रही। ये फिजूल की वो शिकायतें हैं, जो पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 पर आ रही हैं। जबकि इन शिकायतों से पुलिस का कोई लेना-देना भी नहीं। और तो और लोगो ने फर्जी शिकायते भी करते है, जैसे यहां फायरिंग हो रही है।
इससे पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर जाती है, लेकिन इस तरह की कोई घटना नहीं मिलती, और उसके बाद सूचना देने वाला फोन बंद कर लेता है। इससे पुलिस का समय बर्बाद हो रहा है। साथ ही इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ईआरवी) समेत अन्य गाड़ियों का डीजल-पेट्रोल आदि का खर्च भी बढ़ जाता है।
अब पुलिस झूठी सूचना देने वालों के मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है, ताकि कार्रवाई की जा सके।डायल 112 नंबर पर पंचकूला मुख्यालय में शिकायत पहुंचती है। इसके बाद एरिया के हिसाब से शिकायत जाती है। मौके पर कार्रवाई के लिए प्रदेशभर में पिछले दिनों करीब 630 गाड़ियां पुलिस को दी गई थी। डायल 112 पर अकेले करनाल से ही रोज 80 झूठी सूचनाएं पहुंच रही हैं।
कुंजपुरा एरिया से पुलिस के पास डायल 112 नंबर पर कॉल आई कि एक बड़ा झगड़ा हो गया है। पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक खाट के लिए झगड़ा है। उस पर दो भाई सोना चाहते हैं। पिता उस खाट पर स्वयं सो गया था। जिस घर में झगड़ा था उस व्यक्ति ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं, इनको धमकाकर चले जाओ ताकि वह खाट पर दोबारा झगड़ा न करें।
इसपर गंगाराम पूनिया, एसपी, करनाल ने कहा : कुछ शरारती लोग पुलिस को झूठी सूचनाएं देते हैं। ऐसे में उनकी सूचनाएं नहीं मिल पाती, जिनके साथ असल घटनाएं हो जाती हैं। झूठी सूचनाएं देने वालों पर जांच कर कार्रवाई करेंगे।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…