ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिन्हे सुनकर भरोसा नहीं होता है। ओडिशा के बरहमपुर में एक दुल्हन द्वारा अपनी मां के साथ दूल्हे के घर धरना देने की खबर वायरल है। दुल्हन का आरोप है कि शादी के दिन दूल्हा बारात लेकर उसके घर नहीं पहुंचा। इस वजह से उसे ही दूल्हे के घर आना पड़ गया। दुल्हन का कहना है कि उसने और सुमित ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट में शादी की थी।
उसके ससुराल वाले पहले दिन से ही उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। शुरुआत में उसके पति ने उसका साथ दिया लेकिन बाद में वो अपने परिवार वालों के कहने पर चलने लगा।
लड़की के हालातों पर वहां मौजूद सभी लोगों को तरस आ रहा था। उसने कहा कि मुझे कई बार परेशान किया और कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन बाद में दोनों परिवार ने समझौता हो गया था। 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई लेकिन वो लोग बारात लेकर नहीं आए जिसकी वजह से मुझे अपनी मां के साथ यहां आना पड़ा।
दुल्हन का आरोप है कि उसके परिजनों ने बारात का घंटों इंतजार किया. साथ ही दूल्हे को कई बार फोन कॉल और मैसेज भी भेजे। न तो उनके किसी मैसेज का जवाब दिया गया और न ही उनके घर बारात आई। फिर वो अपनी मां के साथ सीधे लड़के के घर पहुंची और धरना देने लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची फिर मां और बेटी के समझाने का प्रयास किया।
दोनों पुलिस पर भी अपना गुस्सा उतारा और दूल्हे के परिवार से रिश्वत लेने का आरोप लगाया। जिससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…