फरीदाबाद : विधायक एनआईटी फरीदाबाद नीरज शर्मा ने सोमवार को रामकथा के बाद श्रम उपायुक्त कार्यालय सेक्टर-12 जाकर कर्मचारियों की छंटनी की शिकायत दर्ज कराई। विभाग को दी गई शिकायतों में जेसीबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वीनस कंपनी की शिकायतें प्रमुख हैं।
नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद में श्रम कानूनों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। ठेकेदार के माध्यम से भर्ती किए गए कर्मचारियों से भारी मशीनों पर बिना प्रशिक्षण काम कराया जाता है। जिसके कारण कर्मचारी अपने अंग गंवा देते हैं।
उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त भगत प्रताप को दिए गए अपने शिकायत पत्र में कर्मचारियों के कार्य स्थल पर अंग-भंग मामले की जांच कराने का भी आग्रह किया। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में कर्मचारियों को निकला जाना सर्वथा अनुचित है खास तौर से उन कर्मचारियों को जिन्होंने कंपनी के मुनाफे के लिए अपने अंग गंवा दिए हों।
गौरतलब है कि फरीदाबाद में कॉरोना की आड़ में लगातार कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। इसके विरोध में एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने आज सातवें दिन भी सेक्टर-58 में जेसीबी कंपनी के गेट पर रामकथा का पाठ किया और प्रबंधकों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भगवान से की।
इस धरने को लगातार कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है। आज इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुंद्रीयाल की ओर से इंटक के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी राजेश आर्य इस आंदोलन के लिए समर्थन पत्र लेकर पहुंचे। उन्होंने फरीदाबाद के कर्मचारियों का दर्द राष्ट्रीय स्तर पर प्रेशित करने का भी आश्वासन दिया।
सेक्टर 44 आरडब्ल्यूए के प्रधान नरेंद्र कुमार ने भी अपना समर्थन इस आंदोलन को दिया। इस अवसर पर तमाम स्वयं सेवी संगठन भी लगातार जुट रहे हैं। धरने में मिशन जाग्रति के संस्थापक प्रवेश मलिक अपनी टीम के साथ पहुंचे तो दूसरी ओर लिव फॉर इंडिया की गऊ रक्षा दल टीम के अनिल कौशिक अपने साथियों के साथ पहुंचे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…