जैसा कि आप सभी को पता ही है कि फरीदाबाद में जगह जगह पर कूड़े के ढेर देखने को मिल जाते हैं। कहीं पर भी हम देखें तो कूड़े के ढेर वहीं पर लगे हुए हैं। किसी भी शहर में चले जाएं, किसी भी मार्केट में देख ले हर जगह पर हमें कूड़े के अंबार लगे हुए मिलते हैं। ऐसे में कुछ कमी तो लोगों की भी है कि वह कूड़ा कहीं में डाल देते हैं।
मगर इसमें कुछ कमी अभी वेंडर की भी सामने आई है। घर घर से कचरा एकत्र करने के काम में जुटे वेंडर शहर की सूरत को खराब कर रहे हैं।वाहनों में एकत्र किए जाने वाले कचरे को ट्रांसफर स्टेशन तक लाया जाना चाहिए।जहां से कचरे को बंधगादी प्लांट तक पहुंचाया जाता है।मगर वेंडर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जिन वार्डों से वह कचरा एकत्रित करते हैं, उसी के आसपास के किसी खाली जगह पर उस कचरे को डाल देते हैं। इतना ही नहीं निगमायुक्त यशपाल यादव ने व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले दिनों वेंडर को करीब 125 वाहन दिए थे। जिससे कि घर-घर से एकत्रित करने के काम में सुधार आ सके। वेंडर ने कचरा बीनने वालों को ही वाहन चालक का काम सौंप दिया।
ऐसे में उन्हें नहीं पता कि कचरा कहा डालना है,तो वो कहीं भी डाल देते है। बता दें कि पहले इको ग्रीन कंपनी के चालक ही वाहन चलाते थ। ग्रीन कंपनी के पास करीब 220 वाहन चल रहे थे। सभी वाहन वेंडर को दिए गए थे। वाहनों की कमी के चलते नगर निगम और वाहनों की व्यवस्था करी, मगर यह फार्मूला अभी कोई कामयाब नजर नहीं आ रहा है वेंडर के वाहन चालक रहा चलते कहीं भी कचरा डाल रहे हैं l वेंडर के चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
इस पर दीपक चौधरी वार्ड नंबर 37 के पार्षद ने कहा: पहले वेंडर की कुछ कमियां थी, जिन्हें दूर किया जा रहा है। मैंने नगर निगम के सफाई निरीक्षक और मंडल की बैठक ली है, धीरे-धीरे सुधार किया जा रहा है।
इस पर इंद्रजीत कुंडलिया अतिरिक्त निगमायुक्त ने भी यह कहा: कि वेंडर की शिकायतें आ रही हैं। हम कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहे है। हमारे सफाई निरीक्षण निगरानी कर रहे हैं। वेंडर अगर कहीं कचरा फैलाते हैं तो उनपर जुर्माना किया जाएगा। लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग अलग करके वाहन में डालना चाहिए।
इस पर वेंडर को भी अब सतर्क होना पड़ेगा।क्योंकि अगर वह कहीं भी कूड़ा रहा फैलाते हुए मिले तो उन पर जुर्माना किया जाएगा और उनकी नौकरी पर भी बात आ सकती है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…