जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फरीदाबाद की ज्यादातर सड़को की हालत जर्जर हो चुकी है। सड़क तो हमे देखने को ही नहीं मिलती, वह टूट टूट कर छोटे-छोटे कंकड़ और बजरी में परिवर्तित हो चुकी है। प्रशासन ने यहां काम तो चलाया था मगर वह भी अधूरा छोड़ दिया।
इनकी हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी है। गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे यह कहना बहुत ही मुश्किल है। गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो ऐसी ही कुछ सड़को के बारे में हम आपको आज बताएंगे।
सबसे पहले हम आपको हार्डवेयर चौक से सोहना रोड की तरफ जाने वाली सड़क के बारे में बताते है। यहां का निर्माण कार्य शुरू तो हुआ था मगर अब वह कार्य अधूरा रह गया। एक तरफ की सड़क बना दी है तो उसी तरह का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।
यहां से गुजरने वाले चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।यहां पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है। इस कारण रात में आए दिन लोगों के साथ दुर्घटना होती रहती है। स्थिति ज्यादा खराब होने पर प्रशासन की ओर से गड्ढों को भरने की घोषणा की गई थी इस पर भी कोई कार्यवाही नजर नहीं आई।
शहर के खस्ता चौको में शुमार हार्डवेयर चौक का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।एक तरफ की सड़क बना दी गई, वहीं दूसरी तरफ से सड़क को यूंही छोड़ा हुआ है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं। यहां से गुजरने का मतलब है कि अपनी जान हथेली पर लेकर जाना।
समाजसेवी के लंबे संघर्ष के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। 6 महीने की समय सीमा दी गई थी। लेकिन अभी 8 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन सड़क का कोई भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है।
वहीं एक और जगह अगर हम आपको बताए तो वर्लपूल एचौक से सारन की तरफ जाने वाली सड़क पर करीब 50 से ज्यादा कंपनियां है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में कर्मचारियों सहित माल ढोने वाले वाहनों का आवागमन होता है।
यह सड़क पर करीब 10 साल से विकास की ओर देख रही है। बरसात के बाद इस सड़क पर गिट्टी और तारकोल के अलावा सिर्फ मिट्टी दिखती है निगम की ओर से यहां मरम्मत भी नहीं की गई है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…