फरीदाबाद से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हमेशा से ही ख़ास संबंध रहा है | मनोहर सरकार के लोक स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ‘‘हरियाणा फ्रेश’’ के तहत बोतलबंद मिनरल पेयजल की जो शुरुआत की जा रही है उसी योजना के अंतर्गत पहली ग्रामीण सीवरेज प्रणाली का उद्घाटन आने वाली 15 अगस्त, 2020 को फरीदाबाद के ग्राम सोताई में किया जाएगा | फरीदाबाद शहर धीरे – धीरे दुनिया में अपनी पहचान बनाने में लगा हुआ है | सरकार द्वारा यह निर्णय कल मनोहर लाल की अध्यक्षता में जन-स्वास्थ्य विभाग की जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड की 53वीं बैठक में लिए गया।
मुख्यमंत्री की इस अध्यक्षता वाली बैठक में कहा गया कि जन-स्वास्थ्य विभाग का कुल बजट 3676.10 करोड़ रुपये है। नई जल आपूर्ति, सीवरेज और स्टार्म वाटर निकासी के बुनियादी ढांचे के निर्माण और वृद्धि के लिए वर्ष 2020-21 के दौरान 1563.34 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व सीवरेज में सुधार तथा स्टार्म वाटर प्रणाली प्रदान करने के लिए 405.26 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में सुधार और सीवरेज प्रणाली प्रदान करने हेतू 1044.25 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस बैठक में बजट से लेकर पैसों तक बहुत सी चर्चाएं हुई | इस बैठक में बताया गया कि महाग्राम योजना के तहत, 129 गांवों का चयन सीवरेज प्रणाली बिछाने के लिए किया गया है। दस हजार से कम आबादी वाले गांवों में, सीवरेज प्रणाली बिछाने और पानी की आपूर्ति के उन्नयन के लिए गांव की ओर से खर्च वहन करने हेतू राज्य सरकार द्वारा सहमति दी गई है और ऐसे गांवों की व्यवहार्यता रिपोर्ट के आधार पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी. गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन. रॉय, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव, श्रीमती आशिमा बराड़ और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Written By – Om Sethi
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…