Categories: India

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

पहले लोगों की सोच थी कि बेटियां सिर्फ घर के ही काम कर सकती है। लेकिन अगर बेटियों की परवरिश अच्छे तरीके से की जाए तो वह बेटों से भी आगे निकल जाती हैं। देश की कई बेटियों ने अपनी काबलियत से यह साबित भी कर दिखाया है कि वह बेटों से कम नहीं है। तभी तो देश भर में आज बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा हर किसी की जुबान पर है। अब लोगों में भी बेटियों की पढाई और उनके लालन–पालन को लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कभी बेटियों को अभिशाप समझा जाता था वहां भी लोगों की सोच में तेजी से बदलाव आ रहा है।

यही वजह है कि लोगों ने अपनी सोच को बदलकर बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलवाना शुरू कर दिया है। शहरों के साथ–साथ गांवों की भी बेटियां उच्च शिक्षा हासिल कर बड़े पदों पर पहुंच रही हैं। प्राईवेट हो या सरकारी दोनों जगह बेटियों ने बाजी मारी है।

छोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेजछोरों से कम नहीं हमारी छोरियां, हरियाणा की बेटी को अमेरिकी कंपनी ने दिया 2 करोड़ का पैकेज

जो काम पुरूष कर सकते है वो महिलाएं कभी नहीं कर सकती ऐसा पहले कहा जाता था लेकिन आज बेटियां वो सभी काम कर रही हैं जो सिर्फ पुरुष किया करते थे। आर्मी हो, एयरफोर्स हो या नेवी हर जगह बेटियों ने अपना परचम लहराया है। बेटियों ने अपने हुनर से यह साबित किया है कि अब बेटियां किसी से भी कम नहीं हैं। इंजीनियर से लेकर डॉक्टर तथा सिविल सेवा में भी बेटियों ने अपने हौंसलों से उड़ान भरी है।

22 साल की उम्र में हासिल किया यह मुकाम

आज हम आपको हरियाणा की एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अमेरिका की एक प्राईवेट कंपनी ने करोड़ों रुपए के ऑफर पर नियुक्ति दी है। इस बेटी का नाम मुस्कान गर्ग है। जोकि मूलरूप से हरियाणा के चरखी दादरी, गीता भवन कालोनी की रहने वाली हैं। उनके पिता अनिल गर्ग पेशे से सी.ए. हैं।

महज 22 साल की उम्र में मुस्कान को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। वह प्रदेश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकती हैं। अमेरिका की कंपनी उबर टेक्नोलॉजीज ने साफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर इनको नियुक्ति दी है। इस नियुक्ति की एवज में कंपनी ने 2.08 करोड़ रुपए का पैकेज भी ऑफर किया है।

ग्रेजुएशन से पहले ही मिली अमेरिकी कंपनी में नौकरी

बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में दीवाली का माहौल है। हर जगह से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। बता दें कि फिलहाल गर्ग परिवार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रह रहे हैं। ऐसे में एक नक्सल प्रभावित इलाके से निकलकर उच्च शिक्षा के बूते अमेरिका की कंपनी में दो करोड़ रुपए की जॉब मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

IIT कानपुर से कर रहीं बीटेक की पढ़ाई

बता दें कि मुस्कान आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई कर रहीं हैं और अगले साल यानि कि वर्ष 2022 में वो अपनी डिग्री हासिल कर लेंगी। बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही इस अमेरिकी कंपनी ने मुस्कान का इंटरव्यू लेकर उन्हें अपनी कंपनी के लिए सिलेक्ट कर लिया तथा उक्त पैकेज देकर उन्हें जॉब ऑफर की। इतनी बड़ी और विदेशी कंपनी में नौकरी मिलने के बाद से गर्ग परिवार में उत्सव का माहौल है।

मुस्कान के पिता अनिल गर्ग का कहना है कि उन्होंने बेटी और बेटे में कभी फर्क महसूस नहीं किया। इसलिए उन्होंने मुस्कान को उच्च शिक्षा दिलवाई है। उन्हें अपनी बेटी पर अभिमान और वह आज गर्व के साथ कह सकते कि उनकी बेटी ने अपने मेहनत से उनके परिवार का नाम रोशन किया है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Special Child को पढ़ाने के लिए Faridabad में होगा यह काम, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…

2 days ago

Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…

2 days ago

Haryana के इस नगर के लोगों को मिलेगी उत्तराखंड के लिए सीधी ट्रेन, यहाँ जाने ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…

2 days ago

Haryana की सोनी ने तोड़ा एशिया का रिकॉर्ड, यहाँ जानें आख़िर कौन है यह सोनी 

इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…

2 days ago

Haryana की कुछ ऐसी डरावनी जगह, जहां कर सकतें हैं आप एडवेंचर,जल्दी से यहां देखें लोकेशन 

अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…

2 days ago

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

3 days ago