शादी हर किसी के लिए काफी खास होती है। शादी का दिन बहुत महत्व रखता है। शादियों का सीजन चल रहा है। लोग अपनी शादियों को खास बनाने के लिए अलग-अलग चीजें करते हैं। अपनी बेटे की शादी को खास बनाने के लिए एक गुजराती बिजनेसमैन ने कुछ ऐसा किया था, जिसे जानकर आपको भी अचंभा होगा।
अपनी शादी को यादगगर बनाने के लिए हर कोई तरह-तरह के प्रयास करते हैं। इस बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी में 4 किलोग्राम का निमंत्रण कार्ड छपवा दिया था।
यह कार्ड पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। मेहमानों के बीच कोतुहल का विषय भी बना रहा। इसमें सबसे अचंभित कर देने वाली बात यह थी कि जब यह निमंत्रण कार्ड मेहमानों के पास पहुंचता था तो इसके अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह जाते थे। सबसे पहले तो इस कार्ड की कीमत बता देते हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस कार्ड की कीमत 7 हजार रुपये थी।
इतनी रकम जानने के बाद आपके दिमाग में जरूर सवाल आया होगा कि ऐसा भी क्या ख़ास था इस कार्ड में। इस कार्ड में ऐसा बहुत कुछ खास था, जिसे जानने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, बेहद खूबसूरत दिखने वाले इस कार्ड को डब्बेनुमा बनाया गया था। इसका रंग हल्का गुलाबी था। बॉक्स की तरह दिखने वाले इस कार्ड को खोलने के बाद मेहमानों को इसके अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे-छोटे बॉक्स दिखाई दिए थे।
हर बॉक्स की अपनी अलग ही विशेषता थी। बॉक्स में ड्राई फ्रूट्स डाला गया था। कार्ड का कुल वजन 4 किलो 280 ग्राम था। कार्ड के भीतर 7 पेज भी थे। कार्ड के अंदर रखे हुए पेजों में शादी के तीन दिन के कार्यक्रम की सारी डिटेल लिखी गई थी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को एक बहुत बड़ी घोषणा की है…
हरियाणा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। बता…
हरियाणा में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी…
फरीदाबाद में नगर निगम के पास 30 दिनों के अंदर करीब 500 से अधिक शिकायतें…
फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक पर प्रशासन की लापरवाही साफ तौर से देखी जा रही है…
फरीदाबाद में लगातार कई ऐसे हादसे देखे गए हैं जहां लोगों की लापरवाही से उनकी…