समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आता है। पुरानी परंपराएं टूटती हैं तो नई परंपराएं बनती है। नई और आधुनिक पीढ़ी के साथ परंपराओं में भी बदलाव आ रहा है। अब तक तो आपने यही देखा होगा कि दूल्हा बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है लेकिन सीकर में इस परम्परा को तोड़ते हुए एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची और अग्नि के सात फेरे लेकर एक नए बंधन बंध गई।
सीकर की कृतिका सैनी दूल्हे की वेशभूषा पहनकर घोड़े पर सवार होकर अपने परिवार के साथ बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंची। इस दौरान लड़की पक्ष के लोग बराती बनकर नाचते गाते हुए पहुंचे।
लड़की के पिता महावीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को बेटों की तरह पाला है और बेटी ने भी बेटे का ही फर्ज निभाया है। इसलिए उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि वह अपनी बेटी का विवाह भी बेटे की तरह ही करेंगे। इसीलिए बेटी ने साड़ी के स्थान पर कोट पेंट सिलवाई और और घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर पहुंची।
चार बेटियों में सबसे छोटी है कृतिका
महावीर सैनी खुद हलवाई का काम करते हैं और पूरे परिवार का गुजारा हलवाई के काम से ही चलता है। महावीर सैनी के 4 बेटियां और दो बेटे हैं। कृतिका सैनी सबसे छोटी बेटी है।
उन्होंने तय किया की कृतिका की शादी बेटे की तरह ही की जाएगी। बेटी और खुद की ख्वाहिश को पूरी करने के लिए वर पक्ष को भी इस बात के लिए राजी किया गया कि बारात वह नहीं हम लेकर आएंगे।
खुद तैयार की शेरवानी
शादी के लिये कृतिका ने अपनी शेरवानी खुद ही तैयार की। इसके लिये उसे करीब तीन महीने लगे। बहरहाल कृतिका की शादी सोशल मीडिया में भी छायी हुई है। उसके दूल्हे के रूप को सभी ने पंसद किया।
अपनी मेहनत से जीते कई राज्य स्तरीय अवार्ड
बता दें कि कृतिका ने एमए तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजधानी जयपुर स्थित निजी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा किया है। वह स्कूल और कॉलेज में काफी एक्टिव छात्रा रही है। स्कूल में कृतिका स्काउट में करीब 7 साल तक रही। इस दौरान उसने अपनी वर्किंग की बदौलत जिला और राज्य स्तर पर कई अवॉर्ड भी जीते हैं।
दूल्हा निजी बैंक में है अकाउंटेंट
1 दिसंबर को कृतिका की शादी सीकर के राधाकिशनपुरा निवासी मनीष सैनी से हुई। कृतिका का दूल्हा मनीष निजी बैंक में अकाउंटेंट के पद पर है।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…