फरीदाबाद में सड़कों की हालत तो आप सभी जानते ही हैं। सभी सड़कें अधिकतर टूटी हुई हैं। और उन पर जलभराव रहता है। जिसकी वजह से लोगों को वहां से आवाजाही में काफी दिक्कत होती है। कई सड़के तो ऐसी है जहां से मेन हाईवे पर जाया जाता है। मगर वह सड़कें भी खराब है। जिसकी वजह से लोगों को बहुत घूम कर उस हाईवे पर जाना पड़ता है। जिस वजह से उन्हें देरी हो जाती है और समय भी खराब होता है। मगर ऐसी ही एक सड़क को अब प्रशासन बनवाने जा रहे हैं, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।
औद्योगिक नगरी के लोगों को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर जाना आसान होगा। सिंगल लेन की सड़क को अब हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) फोर लेन का बनवाने जा रहा है। इस पर करीब 57.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
लोग को केजेपी या केएमपी पर जाने के लिए दिल्ली मथुरा एक्सप्रेस वे से पलवल जाना पड़ता है। इसके बाद मानेसर या गाजियाबाद की ओर जा पाते हैं। जो और दूसरी सड़के हैं, वह बहुत टूटी हुई है। उसमें से एक सड़क दिल्ली बाईपास से मोहना छायंसा होते हुए केजेपी तक जाते है। यह रोड खराब एवं सिंगल लेन होने की वजह से लोग इसका प्रयोग कम करते हैं।
अब एचएसआईआईडीसी इस सात मीटर चौड़ी सड़क को अब 14 मीटर यानी फोन लेन का बनाने जा रहा है। योजना के अनुसार, सड़क के बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा, जिससे लोगो को परेशानी न हो। अधिकारियों का कहना है कि बल्लभगढ़ में इंटरचेंज से मोहना-छायंसा होते हुए केजीपी तक फोर लेन की सड़क बनने जा रहा है।
इससे लोगों को यदि गाजियाबाद की ओर जाना होता तो उन्हें पलवल के बजाय सीधे मोहना होते हुए केजीपी पर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और जाम में भी नहीं जूझना पड़ेगा। उन्हें एक और रास्ता मिल जाएगा और हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा।
एचएसआईआईडीसी के डीजीएम राहुल सिंह ने बताया कि 14 किलोमीटर तक सड़क को फोर लेन का बनाया जाएगा। इस पर करीब 57.19 करोड़ रुपये खर्च होगा। सड़क चौड़ी होने से वाहन चालकों को सुविधा होगी। सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। प्रयास है कि जल्द ही इस सड़क को पूरा किया जाए।
दिल्ली से सोहना तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़नेे का काम चल रहा है। ऐसे में बल्लभगढ़ में इंटरचेंज पर इस रोड को जोड़ा जाएगा। इससे लोग पलवल जाने के बजाय बीच से ही केजीपी पर जा सकेंगे। इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेजी से कार्य चल रहा है। यह दिल्ली से फरीदाबाद-बल्लभगढ़ होते हुए केएमपी और आगे जाकर सोहना में एक्सप्रेसवे के मेन कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…