फरीदाबाद में कोरोना के आंकड़े सामान्य से अधिक तेज गति से बढ़ रहे हैं जिसके लिए फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग शहर के नागरिक अस्पताल बादशाह खान में भी कोरोना वायरस के इलाज को संभव बनाने के प्रयासों पर कार्य कर रहा है।
इसके लिए जुलाई तक बादशाह खान अस्पताल में 6 बेड का आईसीयू वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है जिसे करीब 30 लाख रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा। वार्ड में 5 वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की जाएगी। इस आईसीयू वार्ड के निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी को दिया गया है जिस पर काम शुरू हो चुका है।
उलेखनिय है कि सामान्य दिनों में भी आईसीयू की कमी की वजह से आपातकाल में बादशाह खान अस्पताल आने वाले मरीजों को दिल्ली सफदरजंग एवं इत्यादि अस्पतालों में रेफर करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बीच कई मरीज समय से दिल्ली नहीं पहुंच पाते और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल बादशाह खान में भी आईसीयू वार्ड स्थापित करने का फैसला लिया गया है। आईसीयू वार्ड ऑपरेट करने के लिए डॉक्टरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्य भी शुरू हो चुका है।
अस्पताल में वार्ड स्थापित करने को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ नवदीप ने बताया कि आईसीयू के लिए अलग से डॉक्टर एवं स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी आईसीयू के लिए तीन डॉक्टरों और करीब 20 नर्सों को नियुक्त किया जाएगा। सभी बेड पर लाइट सपोर्ट के लिए वेंटिलेटर एयर सेक्शन ऑक्सीजन लाइन की व्यवस्था की जाएगी।
वही अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सविता यादव का कहना है कि नागरिक अस्पताल में अगले 15 दिनों में आईसीयू वार्ड पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कुछ उपकरण पंचकूला से आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से द्वितीय तल पर अस्थाई वार्ड बनाया जाएगा।
महामारी के बीच सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लिए जा रहे ये प्रयास वाकई में ही सराहनीय है क्योंकि इन प्रयासों का फायदा फरीदाबाद की जनता को लंबे समय के लिए मिल सकेगा और कई लोग जो दिल्ली रेफर किए जाते थे उनका इलाज फरीदाबाद में ही बेहतर ढंग से हो सकेगा।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…