फरीदाबाद में प्रदूषण का कहर अब भी खत्म नहीं हुआ है। खराब वायु गुणवत्ता को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQAM) की सख्ती अब भी जारी है। प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी उद्योगों को बंद करने के आदेश जारी किए थे। सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की अनदेखी करने पर करीब 13 कंपनियों को बंद करने का आदेश जारी किया है। उन्हें नोटिस दिया गया है।
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) के अधिकारियों के अनुसार बंद की गई कंपनियों में से अधिकांश डाइंग यूनिट्स हैं। इन पर सीएक्यूएएम की तरफ से बीते दो से तीन दिन में कार्यवाही की गई है। कंपनी संचालकों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सीएक्यूएम और एचएसपीसीबी की टीम औद्योगिक इकाइयों के साथ निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण कर रही है। इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी एवं ग्रेप के नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिन 13 कंपनियों को बंद किया गया है, वहां ग्रेप के नियमों की अनदेखी की जा रही थी। आदेश के बावजूद कंपनी को फ्यूल से संचालित कर रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में इनमें औचक निरीक्षण किया गया था जहां आदेशों की अवहेलना पाई गई। इसलिए अगले आदेश तक यह कंपनियां बंद रहेंगी।
HSPCB की क्षेत्रीय अधिकारी स्मिता कनोडिया ने बताया कि कुछ ही दिनों के अंदर फरीदाबाद में चार और बल्लभगढ़ में करीब नौ कंपनियों को सीक्यूएएम की तरफ से अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
लिहाजा इन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। टीम लगातार कंपनियों का दौरा कर रही है और यह देख रही है कि प्रतिबंध के बावजूद कहीं कंपनी चल तो नहीं रही। प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई कंपनी चलते हुए मिलेगी तो संचालक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…