अभिनय के जरिए एक अलग पहचान बनाना किसी भी कलाकार के लिए असान नहीं होता लेकिन आशुतोष राणा ने एक अलग ही पहचान बनायी है। राणा शुरुवाती शिक्षा करते हुए बचपन में रामलीला नौटंकी में ‘रावण’ की भूमिका किया करते थे। अपने हिन्दू गुरु ‘पंडित देव प्रभाकर शास्त्री जी’ को अपना प्रशंसक मानने वाले आशुतोष ने इन्हीं के सुझाव के कारण फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था।
जख्म समेत दुश्मन यह फ़िल्में ऐसी थी जो आशुतोष के लिए वरदान बनी। आशुतोष राणा की पहचान एक ऐसे अभिनेता की है जिन्होंने नकारात्मक भूमिका में जान फूंकने की कोशिश की। आशुतोष एक दिन महेश भट्ट से मिलने गए थे। मगर महेश भट्ट ने उन्हें अपने सेट से बाहर निकलवा दिया था।
आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर, 1964 को मध्य प्रदेश के गाडरवाड़ा में हुआ था। महेश के मामले के बारे में आशुतोष से पुछा गया था तो उन्होंने बताया था कि जब वो महेश भट्ट से मिलने गए थे तो भारतीय परंपरा के अनुसार उनके पांव छुए थे। जिसकी वजह से महेश भट्ट भड़क गए थे क्यूंकि उन्हें पैर छूने वाले पसंद नहीं थे।
आशुतोष राणा ने अभिनेत्री रेणुका शहाणे से शादी की है। वह बताते हैं कि जब भी वो महेश भट्ट से मिलने जाते तो उनके पैर छू लेते थे और महेश भट्ट फिर गुस्सा हो जाते थे। वैसे ही एक दिन महेश भट्ट ने आशुतोष से पूछ ही लिया कि मना करने के बावजूद भी क्यों पैर छूटे हो? तो इस पर आशुतोष ने महेश भट्ट से कहा कि बड़ों के पैर छूना उनके संस्कार है और वो ये छोड़ नहीं सकते। जवाब से खुश होकर भट्ट ने आशुतोष को अपने टेलीविज़न सीरियल ‘स्वाभिमान’ में पहला रोल दिया था।
उनको असली पहचान 1998 में आई फिल्म दुश्मन से मिली। जिसमें उन्होंने एक ‘सायको किलर’ की भूमिका निभाई थी। फिल्म दुश्मन और संघर्ष के लिए आशुतोष को खलनायक के किरदार के लिए ‘फिल्मफेयर’ अवार्ड भी मिले।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…