जींद : जींद के एक बस ड्राइवर ने ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की जसने सबको यह सोचने पर मजबूर किया की ईमानदारी आज भी इस दुनिया में मौजूद है ऐसा ही एक वाक्या जींद में देखने को जिसमे ड्राइवर की ईमानदारी ने एक बच्चे के भविष्य को ख़राब होने से बचा लिया वही यह बस ड्राइवर प्रशंसा का पात्र बना बताते है की पूरा मामला क्या है।
रोडवेज बस में एक यात्री पेसो से भरा बैग बस में ही भूल गया जब यह बैग बस चालक और बस परिचालक को मिला तो उन लोगो ने यह बैग अपने पास रख लिया ताकि जिसका बैग हो वो जब लेने आये तो उसे वापस कर दिया जाये।
दरअसल एक यात्री अपने बच्चे की फीस भरने के लिए एक बैग में 3.42 लाख रूपये थे उतरते समय वो अपने बैग की जगह दूसरा ले गया, और यह पैसो से भरा बैग बस में ही छोड़ गया यह बैग चालक विजय और परिचालक नरेंद्र को मिल गया।
यह घटना रविवार की है जींद बस अड्डे से चंडीगढ़ के लिए निकली थी और नगूरां से राजेश बस में बैठा था और चंडीगढ़ से एक बस स्टैंड पहले उतर गया और दूर कोई बैग ले गया जब सभी सावरिया बस से उतर गई तो बस चालक को बैग मिला और उसने यह बैग अपने पास रख लिया ताकि कोई खोंजता हुआ आये उसे यह बैग वापस दिया जा सके ।
थोड़ी देर बाद यात्री राजेश अपने बैग की तलाश में बस स्टैंड आये तो नरेंद्र यह बैग उस वापस सौंप दिया और इत्मीनान के लिए उसने पैसे भी गिनवा दिया। रोडवेज बस ड्राइवर ने बताया की यात्री राजेश का बीटा चंडीगढ़ किसी कॉलेज में पढता है उसकी फीस के पैसे उस बैग में थे वही यात्री राजेश उतारते समय किसी अन्य का बैग लेक्र चला गया जिसमे किसी विद्यार्थी का सामान था और वो कोई एग्जाम देने जा रहा था
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…