हरियाणा सरकार निरंतर राज्य को बेहतर बनाने में प्रयास कर रही है | जीवन जीने के लिए हर किसी व्यक्ति को नौकरी की आवश्यकता होती है | हरियाणा में फ़र्ज़ी कागज़ों का कारोबार चरम पर किया जाता है, जो कुशल लोगों की बजाय अकुशल लोगों की सहायता करता है | सामान्य वर्ग के आर्थिक पिछड़ों के लिए 10 फीसदी आरक्षण कोटा राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इकोनॉमिकल बैकवर्ड पर्सन इन जनरल कैटेगरी की जिन सीटों का परिणाम रोक रखा है, अब वे सभी सीटे जनरल कैटेगरी में बदल दी गई हैं ।सीएम मनोहर लाल ने करनाल में जनता दरबार में यह घोषणा की।
रोजगार की ज़रूरत युवक से लेकर बड़ी उम्र के लोगों तक को है | हरियाणा का यूथ खेल हो या नौकरी सभी को करने में अपनी जी-जान लगा देते हैं | जनता दरबार में बेरोजगारी की शिकायत लेकर पहुंची रीटा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि उसने जेबीटी करने के बाद 2015 में एचटेट किया था लेकिन 2013 के बाद भर्ती नहीं आई है और उसका एचटेट खत्म होने वाला है। जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उनके पास पहले ही जेबीटी अध्यापकों की संख्या पर्याप्त है, इसलिए अभी जेबीटी पदों पर भर्ती नहीं होगी। हंसते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हर साल एचटेट होता है, दोबारा परीक्षा दो।
मनोहर लाल ने प्रदेश में हो रहे अवैध कब्ज़ों को लेकर भी बात की | उन्होंने बताया कि प्रदेश में बहुत सी जगाओं पर अवैध कब्जा हो रखा है, उसको छुड़वाने के लिए प्रशासन ने पॉलिसी तैयार कर काम शुरू कर दिया है। राज्य में डिमार्केशन के बाद कब्जे छुड़वाए जाएंगे इसके लिए ड्रोन से सर्वेक्षण शुरू किया गया है। सर्वेक्षण की शुरूआत शहरों से की जाएगी। ये सभी काम कंप्यूटराइज होंगे। किसी की भी सिफारिश काम नहीं आएगी।
Written By – Om Sethi
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…