जब भी प्यार का जिक्र होता है, तो एक उदाहरण तो जरूर दिया जाता है, और वह होता है कि प्यार सच में अंधा होता है। ना उसे आगे देखता है ना पीछे देखता है ना दिन का पता चलता है ना रात का। कहीं ना कहीं वास्तविकता भी है। ऐसा ही एक उदाहरण भागलपुर जिले के सुल्तानगंज बाथ इलाके के ऊंचागांव उत्तर टोला में गुरुवार देर शाम ग्रामीणों के मौजूदगी में 500 रुपये के स्टांप पर प्रेमी-प्रेमिका ने जीवन भर साथ निभाने का वादा कर शादी रचा ली। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ऊंचागांव उत्तर टोला गांव निवासी अझोधी सिंह के छोटे पुत्र रुपम कुमार जिसकी उम्र महज 21 साल हैं, और बासुकी साह की बेटी सीमा कुमारी जिसकी उम्र 20 साल हैं। दोनो न ही एक दुसरे के प्रेम में इतने अंधे हो गए कि उन्हें न आव देखा न ताव बस शादी करने की जिद लेकर बैठ गए।
शादी करने से पहले परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को खूब समझाया मगर 3 घंटे तक भी प्रेमियों के पल्ले कोई बात नही पड़ी। किसी भी सूरत में दोनों बात मानने को एकदम तैयार नहीं हुए। जब स्वजनों ने दबाव डालने का प्रयास किया, तो प्रेमी युगल एक स्तर में बोले किसी को ताकत नही हैं, हमदोनों अलग कोई अलग कर दे।
प्रेमी युगल ने धमकी दी अगर ज्यादा जोर जबरदस्ती की गई तो बिजली का तार पकड़कर जान दे देंगे। प्रेमी-प्रेमिका का जिद देख दोनों का स्वजन अपना-अपना माथा पीटकर चुप हो गए। इस बीच वहीं प्रेमी लड़के ने जो 500 रुपये का स्टांप पेपर लाया था, उस पर जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का दोनों ने लिखित वादा किया। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर लगा दिया। इसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर चली गई। दोनों के घर की दूरी लगभग 50 फीट होगी।
लोगों की माने तो प्रेमी-प्रेमिका में सात वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की बीए में नामांकन कराकर पढ़ाई छोड़ रखी थी। लड़का इंटर इंटर पास है। जिस समय लड़की 13 वर्ष की थी, उस समय से दोनों एक साथ ही पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई। अंततः दोनों ने शादी करने का निर्णय पुख्ता कर लिया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…