Delhi NCR और हरियाणा में जल्द दिखेंगी उड़ने वाली कारें, शुरू हुआ फ्लाइंग कार का निर्माण

जगह-जगह सड़क जाम और वाहनों की रेलमपेल के बीच आपको भी मन करता होगा कि काश उड़ने वाली कार आपके पास होती तो इससे घंटों जाम में फंसने की नौबत नहीं आएगी। अभी तक फिल्मी पर्दे पर ही ऐसी कारों को दिखाया जाता रहा है। मगर अब यह सपना जल्द ही साकार होने वाला है। अपने देश में भी लोग जल्द ही उडऩे वाली कारों में हवा से बातें करते दिखाई देंगे। यह जल्द ही सच होने वाला है और लोगों को सडक़ों पर भारी जाम से छुटकारा मिलने वाला है। ऐसी कारों का अविष्कार सच होने जा रहा है। जल्द ही अपने देश में लोग आसमान में उडऩे वाली कारों का मजा ले पाएंगे।

बता दें कि भारत के चेन्नई में फ्लाईंग कार बनाने की शुरूआत हो गई है। इस कार को विनाटा एयरोमोबिलिटी नामक कंपनी बना रही है और इस कंपनी ने चेन्नई में अपना प्लांट लगा लिया है। फिलहाल यह कंपनी हाईब्रिड फ्लाईंग कारों की शुरूआत करने जा रही है।

मजे की बात है कि इस कार के लिए ना तो हवाई जहाज जैसा रनवे चाहिए और ना ही उसे उतारने के लिए लंबा चौड़ा मैदान। यह कार आसानी से अपने घर की छत पर उतारी जा सकेगी और वहीं से उसे उड़ाया जा सकेगा।

इस कंपनी ने अपनी पहली फ्लाईंग कार को तैयार कर लिया है, जिसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया जा चुका है। इस कंपनी ने अपनी हवा में उड़ने वाली कार का पहला वीडियो यूटयूब चैनल पर 14 अगस्त 2021 को अपलोड किया था। यह कंपनी का अधिकारिक 36 सैकेंड का वीडियो था।

कई फीचर्स से होगी लैस

इस कार में पांच मुख्य फीचर होंगे, जोकि किसी को भी लुभाने के लिए काफी हैं। इस कार को हवा में ले जाने के लिए किसी भी तरह के रनवे की जरूरत नहीं है। यह एक तरह की वर्टिकल टेक ऑफ मशीन की तरह से है । इस कार के चारों तरफ विंगस लगाए गए हैं, जिसकी मदद से ही यह कार हवा में उड़ती और जमीन पर उतरती है।

इसका कोएक्सियल क्वॉड मोटर सिस्टम आठ बीएलडीसी मोटर्स जेनरेट करता है, जिससे 8 पिच प्रोपेलर्स लगे होते हैं। यह कार 3 हजार फीट तक की ऊंचाई से उड़ान भर सकती है।

एक घंटे में 120 किमी. की स्पीड

हाईब्रिड फ्लाईंग कार की खासियत है कि वह एक घंटे में 120 की स्पीड से चलेगी तथा हवा में लगातार 60 मिनट तक उड़ान भरने में सक्षम है। जमीन से यह कार 3 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकेगी। इसमें 2 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं तथा इसका वजन 1100 किलोग्राम है।

फ्लाईंग कार की एक और बड़ी खूबी यह भी है कि इस कार को हवा में 1300 किलो के वजन के साथ ले जाया सकता है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह एक बार में 100 किलोमीटर तक उड़ सकती है।

मौसम की भी मिलेगी जानकारी

इस कार के अंदर डिजिटल इंटेलीजेंस उपकरण पैनल स्थापित किए गए हैं। इन उपकरणों और सेंसर की मदद से कार को हवा में आसानी से ड्राईव किया जा सकेगा। इसके साथ साथ कार में मौसम की जानकारी देने वाले सेंसर के साथ नेवीगेशन भी लगाए गए हैं, जोकि टच स्क्रीन के साथ कार में उपलब्ध होंगे। इसमें 300 डिग्री का व्यू देने वाला पैनारमिक विंडो भी उपलब्ध करवाई गई है, जोकि अपने आप में बेहद खूबसूरत दृश्य दिखाने के लिए काफी होगा।

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेहद आकर्षक होगी। इसमें इजेक्शन पैराशूट के साथ-साथ एयरबैग वाला कॉकपिट बनाया गया है। इसके अलावा कार में बैठने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रिक प्रपोल्सन सिस्टम भी स्थापित किया गया है। इसमें कई ऐसी मोटर लगाई गई हैं, अगर कोई मोटर फेल भी हो जाए तो भी कार को उड़ाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और उसे सुरक्षित उतारने में कोई परेशानी भी नहीं होगी।

दो तरीकों से चलेगी कार

इस कार को बॉयोफ्यूल के साथ साथ इलेक्ट्रिक बैकअप से भी संचालित किया जा सकेगा। कार में बैकअप पावर का भी पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि किसी तरह का संकट आने पर उसमें लगा जनरेटर मोटर को बिजली उपलब्ध करवा सके।

देखने में है सामान्य कार

देखने में यह एक आम कार की भांति ही दिखाई देगी। लेकिन इसमें दो इंजन लगाए गए हैं। इस कार में पेट्रोल, डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। इस तकनीक को ही हाईब्रिड का नाम दिया गया है। आने वाले समय में इस तकनीक के आधार पर ही ऐसी कारों का निर्माण होगा। माना जा रहा है कि भविष्य के दिनों में कई और कंपनियां भी फ्लाईंग कार बनाने के लिए सामने आने के लिए तैयार हैं।

जाम से मिलेगा छुटकारा

खासतौर पर भारत के उन शहरों में यह कार बेहद ही सफल रहेगी, जहां आमतौर पर लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और ऐसे ही महानगरों में फ्लाइंग कार को खरीदने के लिए लोग तैयार हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में ही देश के आसमान में आपको उड़ने वाली कारें जरूर दिखाई देंगी।

इस का कारण भी साफ है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के शहरों में लोग बढ़ते यातायात से बेहद परेशान हैं। इसलिए आने वाले दिनों में लोगों को जाम से बचने का यह बेहतरीन विकल्प मिलने जा रहा है।

Rajni Thakur

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago