आजकल प्रशासन हर जगह को जोड़ने के लिए नए-नए तरीके निकाल रही है। कहीं पर एक्सप्रेसवे बना रही है, तो कहीं पर मेट्रो के द्वारा उसको जोड़ने की तयारी तैयारी कर रही है। ऐसे ही दिल्ली-एनसीआर को एक ही सूत्र में पिरोने के लिए वह हर जगह मेट्रो रेल चला रही है। इसी के चलते एनसीआर में 8 नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का यह मानना है लोगों को ज्यादा से ज्यादा परिवहन सुविधा देने के लिए मेट्रो को अधिक चलाया जा रहा है। इससे लोगों का समय भी बचेगा और प्रदूषण की रोकथाम में भी मदद होगी।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही सालों में दिल्ली एनसीआर में 6 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इस नए कॉरिडोर के अंदर गुरुग्राम और फरीदाबाद के बीच ना केवल मेट्रो रेल चलेगी बल्कि हरियाणा के इन दोनों महत्वपूर्ण शहरों को सीधा नोएडा एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा।
आपको बता दे, इससे यहां के लोगों को नोएडा एयरपोर्ट पर पहुंचना आसान हो जाएगा। दिल्ली प्लानिंग बोर्ड ने अपने साल 2041 के ड्राफ्ट में यातायात साधनों पर प्रकाश डाला है।
इस ड्राफ्ट में नए हाईवे, रेलमार्ग और मेट्रो पर विशेष ध्यान दिया गया है। एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का यह मानना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण और बढ़ते जाम को समाप्त करने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा।
एनसीआर में प्रदूषण के करीब 50% हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र के वाहनों की है। इसलिए इस को बेहतर बनाने के लिए ही प्रदूषण की मात्रा को कम किया जा सकता है। इसके लिए मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है।
आपको बता दें फिलहाल मेट्रो सेवा को दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद से जोड़ा जा चुका है। आने वाले ड्राफ्ट में इसे अन्य शहरों तक भी पहुंचाया जाएगा। इससे जाम और प्रदूषण की मात्रा को कम किया जाएगा।
अब जो नए कॉरिडोर बनने हैं, उसको सोनीपत को पानीपत, गाजियाबाद को मेरठ, फरीदाबाद से पलवल, पलवल से जेवर, नई लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वही फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो लाइन भी बननी है।
इस प्लानिंग बोर्ड में अब मेट्रो की स्पीड को बढ़ाने की भी बात की जा रही है। ताकि लोग जल्द से जल्द अपनी जगह पर पहुंच सके। मेट्रो रेल की स्पीड को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की करने का प्रस्ताव किया जा रहा है।
फिलहाल इसकी स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटा है। इससे लोगों का समय में बचेगा दिल्ली से मेरठ के लिए प्रस्तावित लाइन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से मेट्रो रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…