Categories: India

त्राल के बाद अब जम्मू का डोडा हुआ आतंकी मुक्त, हिज्बुल मुजाहिदीन का ये कमांडर हुआ ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए का अभियान काफी तेज हो गया है। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत चुन-चुनकर आतंकियों का काम तमाम हो रहा है। कश्मीर घाटी में आतंक का गढ़ माने जाने वाले त्राल को आतंक मुक्त करने के बाद अब जम्मू में बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू जोन के डोडा जिले को आतंकी मुक्त होने का ऐलान किया है।

त्राल के बाद अब जम्मू का डोडा हुआ आतंकी मुक्त, हिज्बुल मुजाहिदीन का ये कमांडर हुआ ढेर


कश्मीर में भारतीय सेना के ऑपरेशन ‘ऑल आउट’ ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है। हाल के दिनों में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। इनमें से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज नाइकू भी है। सुरक्षाबलों ने मई में नाइकू को ढेर कर दिया था | वह घाटी में आतंक एवं हिंसा की कई वारदातों में शामिल था | जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने उम्मीद जताई कि कुछ समय में जम्मू-कश्मीर आतंकवादियों से मुक्त क्षेत्र हो जाएगा और चीजें पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी।

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से एक आतंकवादी जिला कमांडर भी है। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद भी मारा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले आतंकवादियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है | अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान पुलिस और स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त रूप से चलाया गया |

26 जून को मारे गए 3 आतंकवादी

इसके पहले गत 26 जून को त्राल में सुरक्षाबलों के हाथों तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर पुलिस से चेवा उल्लार गांव में आतंकियों के मौजूद होने का इनपुट मिला था। इसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हुई।

इस साल कुल 100 से ज्यादा आतंकी किए ढेर

बता दे की, हाल के दिनों में सुरक्षाबलों के हाथों कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने रविवार को बयान दिया था । उन्होंने कहा कि कश्मीर में इस साल 100 से ज्यादा आतंकियों को मार दिया गया है और त्राल और डोडा अब आतंकवादियों से मुक्त क्षेत्र बन गया है। राय ने कहा, ‘सुरक्षाबलों की यह एक बड़ी उपलब्धि है।’

मारे गए आतंकियों के कमांडर

डीजीपी दिलबाग सिंह ने डोडा में आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का ऐलान करते हुए कहा, ‘अनंतनाग के खुल चोहार इलाके में पुलिस और लोकल राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया। इनमें से एक लश्कर का जिला कमांडर था। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मसूद को भी ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू जोन का डोडा जिला आतंकियों से पूरी तरह मुक्त हो गया है।’

Written by- Prashant K Sonni

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago