साइबर सिटी गुरुग्राम से औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के लिए आने वाले मुख्य मार्ग पर लोगों को सुखद अहसास कराने के लिए नगर निगम द्वारा अहम फैसला लिया गया है नगर निगम द्वारा उठाए जा रहे इस निर्णय में नगर निगम वन विभाग और सेव अरावली की टीम के साथ मिलकर कार्य करेगा।
सैनिक कॉलोनी के सामने फरीदाबाद गुरुग्राम मार्ग के शुरू होते ही हनुमान मंदिर तक करीब 11 एकड़ जमीन को वन के रूप में इस कार्य के तहत बदला जाएगा, मार्ग के दोनों ओर खुशबूदार फूलों के पौधों की सजावट की जाएगी जिसमें कई किस्म के फूल के पौधे लगाए जाएंगे।
पौधे ऐसे लगेंगे कि आने जाने वाले लोगों को यहां से गुजरने में अच्छा लगे एक तरह से कहा जाए तो नगर निगम की योजना है यहां गेटवे फरीदाबाद बनाने की है। इस बारे में नगर निगम आयुक्त यश गर्ग की सेव अरावली संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है।
इस बरसाती सीजन में इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है जिसके पूरा होने के बाद अरावली के साथ-साथ पूरा फरीदाबाद गुरुग्राम रोड महक उठेगा। वही सेव अरावली संस्था के संस्थापक जितेंद्र भड़ाना का कहना है कि निगमायुक्त डॉ यश गर्ग की यह अच्छी सोच है जिसके चलते उनके और उनकी टीम के द्वारा 11 एकड़ क्षेत्र को वन के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जिसके लिए मुआयना पहले ही किया जा चुका है। विभिन्न प्रजातियों के पौधों को यहां पर लगाया जाएगा। एक तरह से यहां अरावली की मूल प्रजातियों के पौधों की प्रदर्शनी होगी ताकि लोगों को अरावली भ्रमण के दौरान जो आनंद मिलता है उसका सुखद एहसास हो सके।
इस कार्य के तहत यहां करीब ढाई हजार पौधे लगाए जाएंगे जिसके लिए पहले जमीन को समतल किया जाएगा और देशी खाद डाली जाएगी यह कार्य पूर्ण होने के बाद अरावली में अवैध कब्जो पर भी रोक लग सकेगी सकेगी।
यह निर्णय इसलिए भी उपयोगी होगा क्योंकि शहर में जहां कहीं भी नगर निगम की खाली जमीन पड़ी है लोग उस पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे हैं। इसके चलते नगर निगम द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी तरह से फरीदाबाद गुरुग्राम मार्ग पर भी अतिक्रमण व कब्जे होने की आशंका रहती है कई बार नगर निगम की टीम यहां से अतिक्रमण हटवा चुकी है। इसलिए इस मार्ग को के दोनों और वन विकसित होने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हो सकेगा और यहा हरियाली भी बढ़ सकेगी जिससे फरीदाबाद में आने वाले लोगों को सुखद एहसास हो सकेगा।
इस कार्य को लेकर नगर निगम आयुक्त यश गर्ग का कहना है कि किसी भी जिले में प्रवेश द्वार पर हरियाली देखकर अच्छा लगता है इसलिए इस योजना को सिरे चढ़ाया जाएगा। इसके लिए सेव अरावली संस्था के सभी पदाधिकारियों से पहले ही बैठक हो चुकी है जिन के सहयोग से इस कार्य को पूरा किया जाना है और जल्द ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…