पिछले 3 महीने के करीब से पूरे भारत देश में कोरोना महामारी का प्रकोप छाया हुआ है जिसके चलते सभी मेंस्ट्रीम मीडिया चैनलों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक हर जगह अधिकतम नकारात्मक खबरें ही देखने को मिल रही है।
वहीं मीडिया प्लेटफार्म पर टीआरपी और पब्लिक सिटी के चलते बड़ी संख्या में ऐसी खबरें देश की जनता को परोसी जा रही है जिनका ना तो कोई सटीक आधार होता है और ना ही वे खबरें तथ्यों पर आधारित होती है। ऐसी ही खबरों के चलते जहां एक तरफ लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है वही नकारात्मक संदेश भी इन खबरों के जरिए लोगों तक पहुंचता है।
एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी के बुरे दौर से गुजर रहा है वही दिनभर लोगों के संज्ञान में आती झूठी खबरें और अफवाहें लोगों में अधिक पैनिक उत्पन्न करने वाली स्थिति बनाने में अहम योगदान दे रही है जिससे लोगों में नकारात्मक सूचनाओं का अधिक प्रसारण हो रहा है।
वहीं वर्तमान स्थिति में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े और मृत्यु दर लोगों में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते है इसके अतिरिक्त भी दिन भर कई ऐसी घटनाएं सामने आती है जो नकारात्मक होती है लेकिन उन घटनाओं की जानकारी लोगों को दी जानी अति आवश्यक होती है ताकि लोग जागरूक रहे कि उनके आसपास क्या चल रहा है।
इसलिए पहचान फरीदाबाद द्वारा हम से जुड़े हमारे सभी दर्शकों के लिए सोमवार का एक दिन ऐसा चुना गया है जिस दिन हम केवल और केवल सकारात्मक खबरें अपने दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
सोमवार के दिन पहचान फरीदाबाद द्वारा फरीदाबाद जिले और देश एवं दुनिया से जुड़ी सभी सकारात्मक खबरें दिखाई जाएंगी ताकि सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया माध्यमों द्वारा प्राप्त हो रही नकारात्मक खबरों से जनता के बीच पैनिक की स्थिति उत्पन्न ना हो और लगातार प्राप्त हो रही नकारात्मक खबरों से लोगों की मनोस्थिति में नकारात्मक परिवर्तन ना आए।
बता दे कि पहचान फरीदाबाद प्रतिमाह 2 करोड़ से अधिक दर्शकों तक अपने द्वारा प्रसारित की जा रही खबरों को पहुंचाने में भली-भांति सफल हो रहा है। जिसके चलते पहचान फ्रीदाबाद को हमारे दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है। अपने दर्शकों को ध्यान में रखते हुए पहचान फरीदाबाद द्वारा सकारात्मक सोमवार की यह मुहिम शुरू की गई है ताकि वर्तमान स्थिति में लोगों के गिरते मनोबल में वृद्धि की जा सके।
इसके साथ ही सोमवार के दिन की सभी बड़ी खबरे जो किसी भी आत्रिके से नकारत्मक होगी या अधिक उपयोगी नहीं होगी पहचान फरीदाबाद की टीम उन खबरों को अगले दिन जनता तक पहुंचाएगी जिससे जनता फरीदाबाद की कोई भी सूचना से अछूती न रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…