Categories: Uncategorized

अब बिना एजेंट के घर बैठे बनवा सकते है ड्राइविंग लाइसेंस, सिर्फ फॉलो करें यह आसान प्रोसेस

जैसा कि आपको पता ही है आज के समय में सभी के पास अपना पर्सनल व्हीकल होता है। और उसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सबसे ज्यादा जरूरी है। बहुत से लोग थोड़ा सा समय बचाने के लिए एजेंट्स के चक्कर में पड़ जाते हैं और फालतू में बहुत ज्यादा पैसे लगा देते हैं। कई बार तो एजेंट फ्रॉड कर कर भाग जाते हैं। ना तो उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है, और ना ही अपने पैसे। आज हम आपको बताने वाले हैं जिससे आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ जो नीचे हमने आपको स्टेप्स बताए हैं, उन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तो जानिए कैसे होगा अप्लाई।

महामारी के समय में सरकार ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए आपको अपनी आयु सीमा और गाड़ी की डिटेल सहित कई अन्य जानकारियां भरनी होती हैं। डाक्यूमेंट्स के सही पाए जाने पर आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाता है। तो आइए कुछ स्टेप्स में जानते हैं कि, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें और उसमें कितना खर्चा आएगा।

सबसे पहले आपको ऑनलाइन डीएल अप्लाई करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने राज्य को चुनना होगा। यानी कि आप जिस राज्य से अप्लाई करना चाहते हैं।

आप जैसे ही राज्य सेलेक्ट कर लेंगे इसके बाद ये आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, जहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के ऑप्शन का चुनाव करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर आएगा। इसमें आपको दस्तावेज जमा करने की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आपको सबमिट करना होगा।

अब आपको इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी खाली दिए गए बॉक्स में भरनी होगी।

जानकारी भरने के साथ ही आपको अपने मांगे गए दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको अपनी स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना होगा।

इसके बाद नया पेमेंट का पेज खुल जायेगा, यहां आपको 350 रुपये अप्लाई शुल्क देना होगा। ये धनराशि जमा करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करना होगा।

सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद एक रिसीप्ट जेनेरेट हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दे, डीएल बनवाने के लिए सरकार की ओर से कुछ नियम बनाए गए हैं। इनके आधार पर ही व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस के योग्य माना जाता है। नियमों के अनुसार सेल्फ स्टार्ट मोटरसाइकिल के ल‍िए आवेदन की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। अगर वह 18 वर्ष से कम है, तो उसके माता-पिता या अभिभावक की सहमति जरूरी है।

वहीं, दूसरी ओर गियर वाली दो पहिया के लिए आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। व्यावसायिक और परिवहन वाहनों के लिए यहां आवेदक के पास 8 साल का अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को यातायात के संबंधित कानूनों की जानकारी होनी चाहिए।

Kunal Bhati

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago