
कुछ समय पहले जब ओल्ड फरीदाबाद के पास 5 खंभों से एलईडी लाइट चोरी करने का मामला सामने आया था तो इससे आप पर शासन में सतर्कता देखने को मिली हैं। जिसके चलते अब स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही तिरंगा एलईडी लाइट पर भी चोरों की नजर लग गई है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ था बल्कि इससे पहले भी चोर सीसीटीवी कैमरों के पैनल बाक्स बड़ी संख्या में चोरी कर चुके हैं। स्मार्ट सिटी की तरफ से इस संबंध में सेक्टर-8 थाने में मुकदमा व अब एलईडी लाइट चोरी होने के मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।
स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी चोरों से अछूते नहीं हैं। पिछले दिनों 22 जगह से चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क स्विच, यूपीएस बैट्री चोरी कर ली थीं। इनमें मच्छगर रोड, सीही गांव पुल चौक, मलेरना चौक, सेक्टर 64- 65 डिवाइडिग रोड, आइएमटी चौक, बाईपास रोड, सेक्टर 2, कैली बाईपास रोड, टी जंक्शन सेक्टर 14-15 बाईपास रोड,
14- 17 रेडलाइट बाईपास रोड, सेक्टर 8-9 बाईपास रोड, सनफ्लैग चौक, टी प्वाइंट सेक्टर 12-15, एसओएस स्कूल के पास, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के पास, सेक्टर-8 पुलिस चौकी के पास, बीके चौक, केल्विनेटर चौक, सेक्टर 25-55 टी प्वाइंट, सेक्टर-55 टी प्वाइंट से चोरी की गई थी।
अब इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हाईवे सहित शहर की विभिन्न सड़कों को तिरंगा थीम पर सजाने की योजना बनाई है। इसके तहत हाईवे पर बदरपुर बार्डर से बल्लभगढ़ तक 100 से ज्यादा खंभों पर तिरंगा एलईडी लाइट लगाई जानी है। स्मार्ट सिटी ने एक महीने पहले लाइट लगाने का काम शुरू किया था। अब तक आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इसका उद्देश्य है कि रात में हाईवे से गुजरने वाले लोगों को फरीदाबाद खूबसूरत नजर आए। इस योजना के तहत लगाई गई पांच लाइट चोरी हो गईं। 22 जगह से चोरी हो चुके हैं कैमरों के उपकरण लगे हैं।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…