झुलसती हुई गर्मी में यह बारिश का आना लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है। सोमवार को फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
लेकिन इस खुशनुमा मौसम में खबर आई है कि फरीदाबाद के सेक्टर 80 के बडौली गांव में आसमानी बिजली गिरने के कारण दो बच्चियां झुलस गई।
क्या है पूरी खबर
सोमवार की बारिश में यह दो बच्चियां अपनी छत पर खड़ी होकर नहा रही थी। उस दौरान अचानक तेज आवाज के साथ इन दोनों पर बिजली गिरी।
बिजली गिरने के कारण दोनों बच्चियां बेहोश होकर छत पर गिर पड़ी। बिजली की आवाज और बच्चियों के गिरने की आवाज को सुनकर उनके परिजन दौड़ कर छत पर आए। छत पर उन्होंने पाया कि बच्चियां बेहोश थी।
वे तुरंत बच्चियों को गोद में उठाकर नीचे ले गए और उनका निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि उनमें से एक बच्ची सात वह दूसरी बच्ची 9 साल की थी। निजी अस्पताल में एक बच्ची को तो होश आ गया लेकिन दूसरी बच्ची बेहोश रही।
उसको देखते हुए उनके परिजनों को बादशाह खान हॉस्पिटल रेफर किया गया। लेकिन वहां से भी उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया है। अभी भी बेहोश बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बारिश के समय बिजली कड़कने पर बरतें सावधानी
मानसून या बारिश के मौसम में बिजली का कड़कना एक आम बात है। लेकिन सावधानी ना बरतें पर यह आसमानी बिजली जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए बारिश के मौसम में बिजली कड़कने पर स्वयं की सावधानी आपको बचा सकती है। आपदा विभाग द्वारा हर वर्ष प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक किया जाता है। लेकिन फिर भी इस पर ध्यान नहीं देते और सावधानी नहीं बरतते।
बारिश के समय हम अक्सर उसका लुफ्त उठाने के लिए बाहर निकलते हैं। कई लोग बारिश में भीगना और नहाना पसंद करते हैं। बारिश में नहाना तो ठीक है लेकिन बारिश के साथ कड़कती हुई आसमानी बिजली मे बाहर निकलना जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसे में आप घर के अंदर रह कर की बारिश को इंजॉय कीजिए।
Written by- Vikas Singh
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…