फरीदाबाद : भले ही स्मार्ट सिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती देखनें को मिली हैं, लेकिन इस संक्रमण को मात देने वालें योद्धाओं की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। कई लोगों के जहन में यह बात बैठ चुकी है कि कोरोना वायरस के जकरन में आने के बाद मौत होना निश्चित है, यह कथन पूरी तरह गलत है।
जहां एक तरफ अभी तक फरीदाबाद में कुल 33 लोगों को कोरोना ने वैश्विक बीमारी में धकेल दिया हो, वहीं डॉक्टरों के अथक प्रयासों से इन योद्धाओं में से 11 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ करके उनके निवास के लिए रवाना किया जा चुका है। जहां हर व्यक्ति इन लोगों के लिए ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं उप सिविल सर्जन तथा जिला नोडल कोरोना अधिकारी डॉ. राम भगत ने मीडिया को जारी बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की हालात में सुधार देखने को मिल रहा है, तभी तो अभी तक 33 में से 11 कोरोना पुष्टि मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है, बाकी बचें अन्य 22 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 819 लोगों को सर्विलांस में रखा गया है। आइसोलेशन वार्ड में 1265 लोग है, जिनमें से 573 लोगों की सर्विलांस की अवधि समाप्त हो चुकी है।
तो वहीं अभी 725 लोग अंडर – सर्विलांस में है।
उप सर्जन ने बताया कि अभी तक कुल 994 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजें जा चुके हैं, जिनमें से 769 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। 129 लोगों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। कुल पॉजिटिव केसे 33 आएं थे, जिनमें से 22 का अभी भी इलाज चल रहा है, बाकी बचे 11 लोग पूरी तरह आश्वस्त होकर घर लौट चुके हैं।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…