Categories: Uncategorized

कर्मचारियों की गुहार लेकर चंडीगढ़ पहुंचे विधायक नीरज शर्मा


चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना महामारी की आड़ में श्रम कानूनों का उल्लंघन हो रहा है। मुनाफा कमाती रही कंपनियां महामारी की आड़ में हजारों कर्मचारियों की छटनी कर रही है। यह कहना था फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा का।

श्री विधायक शर्मा विधानसभा में साथी विधायकों गीता भुक्कल, शकुन्तला खटक, सुरेंद्र पंवार, वरुण चौधरी, अमित सिहाग के साथ पैदल मार्च करने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। फरीदाबाद में बड़ी तादाद में हो रही कर्मचारियों की छंटनी को अनुचित बताते हुए उन्होंने कहा कि जेसीबी जैसी कंपनी जो लगातार मुनाफा कमाती रही है

कर्मचारियों की गुहार लेकर चंडीगढ़ पहुंचे विधायक नीरज शर्माकर्मचारियों की गुहार लेकर चंडीगढ़ पहुंचे विधायक नीरज शर्मा

श्रम कानूनों का खुलकर उल्लंघन कर रही है। नियम है कि 300 से ज्यादा कर्मचारी वाली कंपनी को कर्मचारियों के हटाने पर सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। लेकिन जेसीबी ने उन कर्मचारियों को हटाने की बजाय लगभग 350 कर्मचारियों से इस्तीफे लिए हैं।

ऐसे दौर में जब लोगों की नौकरियां जा रही हैं। खाने के लाले पड़े हो कैसे कोई व्यक्ति अपनी अच्छी भली नौकरी से स्वेच्छा से इस्तीफा दे सकता है वह भी जेसीबी कंपनी में। श्री शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों पर पड़ने वाले दबाव की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

पिछले एक पखवाड़े से जेसीबी कंपनी के बाहर रामायण का पाठ कर रहे विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जेसीबी कंपनी के साथ लगभग 3000 छोटी बड़ी कंपनियां जुड़ी हैं। जेसीबी के फरीदाबाद से पलायन के बाद इन कंपनियों पर भी संकट के बदल मंडरा रहे हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में छोटी-बड़ी लगभग 18000 कंपनियां हैं जिनमें 6-7 लाख कर्मचारी काम करते हैं। कोरोना काल में इन सभी लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का बड़ा संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में भी छंटनी का दौर चल रहा है।


वीनस कंपनी के मामले को उठाते हुए श्नीरज शर्मा ने कहा 62 कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई जिसमें से 23 कर्मचारी ऐसे हैं जो पिछले कुछ सालों में इस कंपनी में काम करते हुए अपने हाथ उंगलियां अंगूठे आदि गवा बैठे हैं।

लेकिन कंपनी ने महामारी के दौर में इन कर्मचारियों से भी उनकी रोज़ी रोटी छीन ली है। श्री शर्मा ने कहा कि आपदा के समय में भी इन कर्मचारियों के प्रति कंपनी प्रबंधन ने मानवीय संवेदनाएं खत्म कर दी हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लोकल के लिए वोकल का जिक्र करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही हैं लेकिन उनकी जमीनों पर लगने वाली फैक्ट्रियों में उन्हीं के बच्चों को रोजगार नहीं मिलता।

झाड़सेंतली गांव के किसानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गांव की सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी जेसीबी कंपनी ने गांव के एक भी बच्चे को चपरासी की भी नौकरी नहीं दी। श्री शर्मा का कहना था कि बीजेपी सरकार इन छंटनियों पर मौन साधे हुए है। नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के सांसद और भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर खुद विकलांगों के महकमे को डील करते हैं,

इसके बावजूद वीनस कंपनी के हाथ कटा बैठे 23 कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भावनाओं के अनुरूप काम करने, इस मामले में दखल देने और जेसीबी व वीनस जैसी कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

हरियाणा में ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

हरियाणा में ग्रुप डी के कर्मचारियों के लिए बेहद खुशी की खबर सामने आ रही…

13 hours ago

हरियाणा के इस जिले में बड़ी कार्यवाही, लोगों के घरों में मिला कूड़ा तो होगा बड़ा चालान

यदि आप हरियाणा के गुरुग्राम से है तो आपके जितने भी खाली प्लॉट या परिसर…

14 hours ago

हरियाणा सरकार का पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरी में मिलेगी जगह

हरियाणा सरकार द्वारा रिटायर्ड अग्नि वीरों पर एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें पूर्व…

14 hours ago

फरीदाबाद की यह सड़क बन रही हादसों की बड़ी वजह, इस सोसाइटी के लोग हो रहे शिकार

फरीदाबाद में टूटी सड़कों का कोई भी इलाज नहीं किया जा रहा है। कहीं पर…

14 hours ago

फरीदाबाद में नगर निगम ने की विशेष पहल की शुरुआत, जनता की समस्याओं का तुरंत होगा निवारण

फरीदाबाद में नगर निगम द्वारा एक विशेष पहल की गई है दरअसल जनता से धरातल…

15 hours ago

फरीदाबाद में फिर धंसी सड़क और पलट गया सवारियों से भरा ऑटो, जानें पूरी खबर

फरीदाबाद में लगातार सड़क धसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले दो हफ्तों में…

16 hours ago