एक शताब्दी पूर्व 30 जून 1908 में, 30 जून की सुबह रूस में तंगुस्का नदी के ऊपर एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश किया और लगभग 8.5 की उच़ाई पर एक भयंकर विस्फोट के साथ नष्ट हो गया। विस्फोट की शक्तिशाली तरंगों से 2100 वर्ग किलोमीटर इलाके के आठ करोड़ पेड़ गिर गए। स्थानीय लोगों ने इसे दैवीय आपदा माना, मगर वैज्ञानिकों के मुताबिक यह लगभग चालीस मीटर आकार का एक उल्का पिंड था जो पृथ्वी के वातावरण से गुजरते समय बेहद गर्म होकर फट गया था। कहा जाता है कि इस प्रक्रिया में सायाद 2.8 मेगा टन ऊर्जा फैली थी। यह खोगोलिय और अंतरिक्ष की दुनिया में तुंगुस्का इवेंट के नाम से विख्यात है और विश्व में इस दिन को वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे के नाम से मनाया जाने लगा।
उस दिन को कहा जाता है कि वो क़यामत की सुबह थी। लोगों ने धरती पर ही सूर्य के समान बेहद तेज़ चमकीली रोशनी देखी, दस मिनट बाद ज़ोरदार धमाके की आवाज आई, ये एक भीषण विस्फोट था। चस्मादिदों के मुताबिक ये इतना ज़ोरदार था कि ज़मीन किसी भूकंप के समान थर्रा उठी। सैकड़ों किलोमीटर दूर तक लोगों के घरों की खिड़कियां टूट गईं। ढाई हजार किलोमीटर की दायरे में आठ करोड़ पेड़ जड़ से उखड़ गए, ऐसा लगा मानो आसमान टूट पड़ा हो।
हर 100 साल में उल्का पिंडों के धरती से टकराने की 50 हजार संभावनाएं होती हैं। हालांकि वैज्ञानिकों के मुताबिक उल्का पिंड जैसे ही पृथ्वी के पास आता है तो जल जाता है। आजतक के इतिहास में बहुत कम मामले ऐसे हैं जब इतना बड़ा उल्का पिंड धरती से टकराया हो। धरती पर ये उल्का पिंड कई छोटे छोटे टुकड़ों में गिरते हैं।
आकाश में कभी कभी एक ओर से दूसरी ओर जाते हुए, जो पिंड दिखाई देते हैं उन्हें उल्का और साधारण भाषा में टूटते हुए तारे या लूका कहते हैं। उलकाओं का जो अंश वायुमंडल में जलने से बचकर पृथ्वी तक पहुंचता है उसे उल्का पिंड कहते हैं। अक्सर रात में उल्काइएं देखी जा सकती हैं लेकिन इनमें से पृथ्वी पर गिरने वाले पिंडो की संख्या अल्प होती है।
Written by – Ansh Sharma
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…