
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर, ब्यापार मण्डल फरीदाबाद (रजि०) के प्रांगण में ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि गगांधर शरण मिश्रा (प्रान्त संपर्क प्रमुख), विशिष्ट अतिथि सुष्मा गुप्ता (जिला उपाध्यक्ष, रेडक्रॉस सोसइटी फरीदाबाद), एवं बलदेव राज भाटिया (अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन), द्वारा अमर शहीदो को नमन अर्पण किया गया। फरीदाबाद के तिकोना पार्क स्थित ब्यापार मण्डल फरीदाबाद (रजि०) के प्रांगण जिसमे परिकल्पना की उड़ान भर साकार होने को तैयार इण्डिया गेट का प्रतीक और उसपर अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित है।
इस परिकल्पना को साकार करने का पूरा श्रेय प्रधान राजेश भाटिया- ब्यापार मण्डल फरीदाबाद (रजि०) एंव उनकी कर्मठ सहयोगियों को जाता है। जिन्होंने रात-दिन बढे मनो-योग से समय पर साकार कर दिखाया जबकि कुछ दिनो से मौसम भी अनूकुल नही चल रहा था।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर खेल परिसर सेक्टर-12 में फरीदाबाद प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर ब्यापार मण्डल के द्वारा महामारी के दौरान किये गए कार्यों के मध्यनज़र ब्यापार मण्डल के प्रधान, राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा सम्मानित किये गए, इस अवसर पर प्रधान ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया |
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रधान- राजेश भाटिया संग विकास कुमार (सचिव,जिला रेडक्रॉस सोसइटी फरीदाबाद), विमल खंडेलवाल (कोर्डिनेटर, रेडक्रॉस सोसइटी फरीदाबाद), महासचिव-बंसीलाल कुकरेजा, उप प्रधान-सुधीर भाटिया, उप प्रधान-अमर बजाज, उप प्रधान-हरीश सेठी, चेयरमेन-वेदप्रकाश कुकरेजा,सह-कोषाध्यक्ष-अजय अरोड़ा, संयुक्त सचिव-गगन अरोड़ा, कार्यकारणी सदस्य-मंगल सिंह दत्ता, राजेश भाटिया(कानपुर), नीरज मिगलानी (प्रधान ओल्ड फरीदाबाद), जितेंदर भरद्वाज (चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़)
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…