एनआईटी विधायक, नीरज शर्मा ने विधानसभा में लगभग 62 लाख 28 हजार रू के कार्याे का शिलान्यस किया। वार्ड नं0-5 जीवन नगर पार्ट-2 में सोहना रोड से ईदखान जी के धर का वाले 33 फीट रोड का कार्य का आज शिलान्यस किया। जोकि लगभग 27 लाख 56 हजार रू की लगत से बनाया जाएगा। आपको बता दे की उक्त सडक को इससे पहले पूर्व मंत्री स्वः पं शिवचरण लाल शर्मा द्धारा बनवाया गया था, उसके बाद कई वर्षाे से यह सडक जर्जर अवस्था में थी जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था।
विधायक नीरज शर्मा द्धारा बताया गया की काफी लंबे समय से लोगो की मांग थी की उक्त सडक को बनवाया जाए, इसलिए लोगो की मांग को मानते हुए उक्त सडक निर्माण कार्य विधायक ग्रांट के तहत आज शुरू किया गया।
साथ जे0ई0 को आदेश दिए गए है की जो पूरानी टाईले निकलेगी उनके आसपास की गालियों में लगाया जांए। इस मौके पर नगर निगम फरीदाबाद वार्ड-5 के जे0ई प्रवीन शर्मा , ईदाखान , सुरेश पंिडंत, चौ0 राम मेहर एंव समस्त वार्ड-5 की समस्त सरदारी उपस्थित रही।
इसके साथ-2 गांव कुरेशीपुर और मादलपुर में विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न गालियों का निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। जिसमें गांव करेशीपुर में भगत के धर से हाजी ईब्राहिम के धर तक, जाकिर से जमशेद तक, असावती से हाजी हाकुम, गुडूड से जान मोहम्मद तक वाले रास्ते का निर्माण कार्य लगभग 17 लाख 57 हजार रू से पूरा किया जाएगा।
इसके अलावा गांव मादलपुर में इमरान की बैठक से प्राईमरी स्कूल तक रास्ता एंव गली के निर्माण कार्य 17 लाख 15 हजार रू की लगत से पूर्ण किया जाएगां। इस मौके पंचायत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय पीलवान, पूर्व सरंपच युसुफ , पूर्व सरंपच फारूख खान , हसन चाचा, दादा समसुदीन , भगत कौशिक , ओमबीर पंिडत एंव समस्त गांव की सरदारी उपस्थित रही।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…