Categories: Business

साड़ी के शोरूम में काम करने वाले ने इस शख्स ने 43.7 करोड़ रुपए की कंपनी कैसे खड़ी कर दी, जाने सफलता की पूरी कहानी

आज के दौर में देश के कई ऐसे युवा है जो कि बड़े बिजनेसमैन बनने का ख्वाब देखते हैं इसके लिए उन्हें सही मार्गदर्शन और लगन के साथ साथ मेहनत करना भी जरूरी होता है। ऐसा करने की इच्छा किसी न किसी की प्रेरणा से ही संभव हो पाती है यह प्रेरणा आपको किसी कामयाब आदमी से भी मिल सकती है ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी को पेश करेंगे जिन्होंने महज 100 रुपए की नौकरी करते हुए आज कई करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है।

ये कहानी किसी और की नहीं, बल्कि देश के व्यवसाय अनुज मुंगड़ा की है। जिनका आज के व्यापार जगत में काफी बड़ा नाम है। 2001 से 2003 के बीच ये साड़ी के शोरूम में काम किया करते थे ,और हर महीने ये तकरीबन 1,400 रुपए की सैलरी पर अपने सारे खर्च निबटाया करते थे। उन्होंने महसूस किया कि वह इतनी कम सैलरी में जीवन नहीं चला सकेंगे ।ऐसे में इन्होंने खुद का अपना छोटा -मोटा बिजनेस करने का विचार मन में लाया ।वहीं 2003 में इन्होंने नौकरी को छोड़कर सूट के टुकड़ों का व्यापार करना शुरू कर दिया।


अभी अन्य व्यापारियों से सूट सेट खरीदते और दूसरे विक्रेताओं और दुकानदारों को बेचकर कमाई करने लगे ।ऐसा करने से इनकी कुछ बचत होने लगी, उसी बचत से अनुज ने जयपुर में ही अपनी ब्लॉक और स्क्रीन प्रिंटिंग यूनिट्स खोलने की ठानी और यह सिलसिला साल 2012 तक चलता रहा

इसके बाद अनुज दिल्ली चले गए और ई-कॉमर्स,मार्केटप्लेस,Jabong और Snapdeal के विशाल होल्डिंग और विज्ञापन देखकर हैरत में पड़ गए। उन्हें ये बात अच्छे से समझ में आ गई थी कि आने वाले समय में ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग भारत में खरीददारी करने के लिए अच्छा भविष्य देने वाला ह

दिल्ली से जयपुर आकर अनुज ने सबसे पहले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से मुलाकात की और कंपनी के नियमों और मापदंडों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने 2012 में अपनी खुद की कंपनी Nandni Creation Pvt.Ltd को लॉन्च कर दिया और ई-कॉमर्स ऑफसूट को Jaipurkurti.com के नाम से ब्रांड बनाकर मार्केट में उतारा। इन्होंने पहले साल में ही अपनी कंपनी की ओर से 59 लाख रुपए का बिजनेस किया

अनुज ने अपने चुनिंदा दोस्तों से 50,000 इकट्ठा किए और बाद में बिजनेस के नाम पर बैंक लोन भी लिया जब पैसों ठीक से जुगाड़ हो गया, तो इसके बाद इन्होंने कुर्ती, सूट की सिलाई के लिए 10 मशीनें खरीदने का इंतजाम किया। अनुज की पत्नी वंदना मुंदड़ा कुर्तियां डिजाइन करने के काम संभालने लगी।

उस दौरान जयपुर के करतारपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में इनकी कुर्तियों की रंगाई ,प्रिंटिंग ,सिलाई आदि काम होने लगा था। उन्होंने अपने प्रोडक्ट को Snapdealऔर Jabong जैसे बड़े ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड किया और इसके अलावा भी कई प्लेटफार्म पर इनके प्रोडक्ट के सेलिंग काम शुरू कर दिया गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनुज के बड़े अन्य प्रमुख आउटलेट जिनमें Adidas,Biba,Wills खुद को ऑनलाइन लिस्टेड करने से लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग पर विश्वास में सहायता की। इन्होंने डिलीवरी पैकेज में पंपलेट डालना शुरू कर दिया। जिसमें जिक्र किया गया कि ब्रांड क्या है, और इसमें कुछ डिस्काउंट कूपन के साथ ही साथ कस्टमर केयर नंबर भी दिया जाता था।

इनका काम दौड़ पड़ा और अब कंपनी के सूट,कुर्तिया ,फ्यूजन वियर, बॉटमवियर और कई अन्य कपड़ो की चीजों का ऑनलाइन व्यापार कर रही है।वही अब कंपनी देश के बाहर UK,USA, Australia,Malaysia जैसे देशों को कपड़े एक्सपोर्ट करने का काम करती है।l वर्तमान समय मैं सूट की कीमत 900 रुपए और कुर्तियों के लिए इसकी कीमत 650 रुपए निर्धारित की गई है।

उनका काम तेजी से चलने लगे और अब कंपनी सूट ,कुर्तियां,फ्यूजन वियर,बॉटम वियर और अन्य कपड़ो की वस्तुओं का ऑनलाइन माध्यम से व्यापार कर रही है।वही आपको बता दे कि देश के बाहर UK,USA, Australia, Maleshiya आदि देश विदेशों में भी कपड़े का एक्सपोर्ट करने का काम करती है मौजूदा समय में सूट की औसत बिक्री मूल्य 900 रुपए रखी गई है वही अमान्य कुर्तियों के लिए ये 650 रुपए तक की रेंज में बेची जाती है।

वही जानकारी के लिए बता दे कि अनुज की jaipurkurti.com को National Stock Exchange एमर्ज पर सूचीबद्ध किया गया है।जोकि स्टार्टअप्स और मिड-साइज कंपनी के लिए NSE के अंतर्गत एक प्लेटफॉर्म है। इसे साल 2016 में लिस्टेड किया गया।वही अक्टूबर 2016 में ,Nandini Creation ने अपने Initial Public Offering की अनाउंसमेंट की थी।

उनकी कंपनी के कुल 14,44,000 इक्विटी शेयर 4,04,32,000 रुपए में सब्सक्राइब होने का जिक्र किया गया है।वही अब कंपनी आने वाले समय में NSE के मैन बोर्ड में लिस्टेड होने पर ध्यान दे रही है।

हाल के समय में उनके प्रोडक्ट्स उनकी वेबसाइट के अतिरिक्त Jabong,Snapdeal,Myntra,Flipkart,Tata cliq और भी अन्य ऑनलाइन मार्केटप्लेस से ऑर्डर प्राप्त करता

Team Saffron

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago