Categories: Uncategorized

हरियाणा के हवाई अड्डे से अब उड़ान भर सकेंगे हवाई जहाज, इंदिरा गांधी और हिसार एयरपोर्ट के बीच बनेगा हाई स्पीड हाईवे

जैसा कि आप सभी को पता ही है हरियाणा के हिसार में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बन रहा है। जो कि अब लगभग तैयार हो चुका है। अब इस हवाई अड्डे से आकाश की सैर करने के लिए बस थोड़ा ही समय बाकी है। हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी  इसके लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है  जो लोग हवाई यात्रा करने के लिए दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट नहीं जा सकते सरकार, उनका भी पूरा ध्यान रख रही है।

आपको बता दे, सरकार हिसार एयरपोर्ट तक का रास्ता बहुत ही सरल और सुगम बनाना चाहती है। इसके लिए जहां रेलवे ने अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, वहीं सड़क को भी परफेक्ट बनाने की प्लानिंग चल रही है।

अब राज्य सरकार जल्द से जल्द ही हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू करने का सोच रही है l  हरियाणा में इस पहले एयरपोर्ट से हवाई जहाज लगभग उड़ान भरने के लिए तैयार है।  इसके लिए मई 2002 तक हिसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की योजना भी तैयार की गई है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी साल हरियाणा ने अपने एयरपोर्ट से देश विदेश की सैर करने की इच्छा रखने वालों का सपना अब पूरा होने वाला है। बता दें राज्य सरकार अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ही गंभीर है।

खासतौर पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस एयरपोर्ट के निर्माण और उसकी कमियों पर बहुत ही बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वह जब भी हिसार आते हैं तो एयरपोर्ट का निरीक्षण करना कभी नहीं भूलते। इसी वजह से एयरपोर्ट का निर्माण इतनी तेजी से हो सका है।

अभी कुछ समय पहले भी राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था और जल्द ही सारी कमियों को पूरे करने का आदेश भी दिया था। राज्य सरकार हिसार एयरपोर्ट भी पर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं चाहती।

डिप्टी सीएम का कहना है कि हिसार हवाई अड्डे को एविएशन हब के तौर पर विकसित करने की योजना है। इसके लिए सरकार 900 करोड रुपए का बजट निर्धारित कर चुकी है। अपने राज्य के बच्चे हवाई  जहाज उड़ाना सीखे और दुनिया भर में राज्य का नाम रोशन करेंगे। हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

डिप्टी सीएम का कहना है कि हिसार एयरपोर्ट का नाम करण महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। संभावना है कि जल्दी हरियाणा सरकार इस प्रस्ताव पर मोहर लगा देगी। इसके अलावा जो लोग दिल्ली से उड़ान नहीं ले सकते वह हरियाणा से अपनी फ्लाइट पकड़ सकते हैं।

इसके लिए राज्य सरकार इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को शानदार बनाना शुरू कर दिया है। दोनों एयरपोर्ट के बीच एलिवेटेड हाई स्पीड कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव की मंजूरी दे देगी। जिसके बाद दिल्ली और हिसार के बीच 2 घंटे से भी कम समय में यात्रा करना बहुत ही आसान होगा। इस हाई स्पीड सड़क परियोजना के तैयार होते ही आईजीआई एयरपोर्ट से हिसार तक का सफर मात्र 2 घंटे में तय हो जाएगा।

इसके अलावा रेल मार्ग से भी दिल्ली व हिसार के बीच की दूरी को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। हिसार एयरपोर्ट के पास एक ही आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।  इसके बाद लोगों को दिल्ली से हिसार के बीच आना जाना बहुत ही सरल होगा।

Kunal Bhati

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

2 days ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

2 days ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

2 days ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

2 days ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

2 days ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

2 days ago