Categories: Faridabad

हरियाणा में गुरुग्राम,फरीदाबाद सहित इन राज्यों में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, बाजार खुलने का भी बदला समय

जैसे कि आप सभी को पता ही है कि अभी कुछ समय पहले महामारी की तीसरी लहर पूरे जोरों शोरों से फैल रही थी। जिसका दर अब गिरावट में आना शुरू हो गया है। अगर बात करें हरियाणा की तो यहां पर महामारी संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। जब यह स्तर बढ़ा हुआ था, तो प्रशासन ने बहुत सारी पाबंदियां लगाई थी। ताकि इस को कम किया जा सके। अब इसके कम होने के बाद राज्य सरकार उन पाबंदियों में ढील दे रही है। आपको बता दें राज्य सरकार ने बाजार और शॉपिंग मॉल खोलने के समय में भी छूट दी है।

वहीं कक्षा दसवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को 1 फरवरी से स्कूल आने की अनुमति भी दे दी है। जिन बच्चों ने वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई हुई है, वही स्कूल जा सकेंगे । और बाकी कक्षाओं के लिए अभी पहले वाले आदेश ही लागू रहेंगे।

आपको बता दे,  शिक्षा निदेशक ने वीरवार को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करते हुए इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही स्कूलों में पुनर्नियुक्ति पर लगे करीब 800 सेवानिवृत्त अध्यापकों व प्राध्यापकों को हटाने का आदेश वापस ले लिया है। अब यह शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में सेवाएं देते रहेंगे।

आपको बता दें अभी तक 15 साल से अधिक उम्र वाले कम से कम 80% छात्र छात्राओं ने टीकाकरण करवाया है। बाकी 20 परसेंट अभी बचे हुए हैं। ऐसे में इन बच्चों के पास सिर्फ 4 दिन का समय ही बाकी है। डोज ना लगने के कारण इन बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा ही लेनी पड़ेगी क्योंकि स्कूल में उन्हें एंट्री नहीं मिल पाएगी।

हरियाणा में महामारी कम होने की वजह से शॉपिंग मॉल और बाजार खोलने के लिए 1 घंटे का समय बढ़ा दिया गया है। अब बाजार शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे जबकि दूध व दवाइयों सहित अन्य सामानों की दुकान किसी भी समय तक खोली जा सकती हैं। प्रदेश में रोजाना करीब 6000 के आसपास में संक्रमित मिल रहे हैं। जबकि महामारी से ठीक हो रहे लोगो की संख्या इससे अच्छी है।

संक्रमण  दर 1 सप्ताह में 62000 से गिरकर 38000 पर आ गया है। व्यापारिक संगठन सरकार पर शाम 8:00 बजे तक बाजार खोलने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इसके तर्क है कि शराब ठेकों को रात 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति है तो दूसरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जल्दी बंद क्यों कराया जा रहा है।

व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री के निवास पर जाकर इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुखिया और मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गणतंत्र दिवस पर शापिंग माल और बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी प्रतिबंधों को दस फरवरी तक बढ़ा दिया है।


Kunal Bhati

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago