Categories: Religion

हरियाणा में बनाए गए उत्तर भारत के तिरुपति बालाजी, मंदिर में बनाया गया सोने का खंबा, यह है खूबी

भारत में कई सारे ऐसे मंदिर हैं जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं जिनमें लोग घूमने के लिए भी जाते हैं और वहां पर बहुत भीड़ भाड़ भी होती है। लोगों के लिए वहां जाना एक चुनौती मुनाफिक होता है। वहां दर्शन करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है  उन्हें मंदिरों में से एक है दक्षिण के तिरुपति बालाजी। जिनका नाम पूरे देश में प्रसिद्ध है। मगर उत्तर भारत के लोगों के लिए वहां जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। दूर होने की वजह से लोग वहां नहीं जा पाते है।

मगर आपको बता दें अब उत्तर भारत के लोगों के लिए भी दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी जैसा एक हुबहू मंदिर हरियाणा के हिसार में देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें हरियाणा के हिसार में स्थित इस मंदिर में 42 फुट ऊंचे खंबे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे इस मंदिर को एक नई पहचान मिल गई है। इस मंदिर को देखने के साथ-साथ लोग इस 42 फुट ऊंचे खंभे को देखने के लिए भी आया करेंगे।

मंदिर के सेवादारी राजेश शुक्ला ने इस खंभे के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस खंभे को बनाने के लिए सागवान की लकड़ी से दो बड़े पेड़ लिए गए और काटकर उन्हें एक साथ जोड़ा गया। इसको बनाने के लिए जयपुर से कारीगर  आए थे।

सबसे पहले इस पर तांबे के 2 फुट के कड़े बनाए गए और नीचे कड़े बनाने के बाद इस पर सोने की परत चढ़ाई गई। इस खंभे का नाम गरूण स्तंभ है। सेवादार ने आगे बताया कि यह तिरुपति मंदिर हुबहू दक्षिण के तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा ही है।  इसको पूरा उसी मंदिर के जैसा तैयार किया गया है। इस मंदिर की सजावट तिरुपति के कारीगरों द्वारा ही की गई है। यह ढाई एकड़ में फैला हुआ है।

राजेश शुक्ला ने खंबे में लगी लागत और निर्माण में समय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस खंभे को बनाने के लिए लगभग 20 से 30 लाख रुपए का खर्चा हुआ है  इसके लिए कई जगहों से चंदा आया है और इसको बनाने के लिए लगभग 1 वर्ष का समय लगा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस मंदिर को बनाने का विचार आखिर किस के मन में आया और क्यों आया। जबकि यह मंदिर तिरुपति बालाजी दक्षिण में पहले से ही स्थित है। तो फिर उत्तर भारत में इस मंदिर को बनवाने के लिए किसने सोचा और इसकी जरूरत क्या पड़ी।

आपको बता दें यह मंदिर वृंदावन के अखिल भारतीय श्री वैकुंठनाथ सेवा धर्म ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा है। यह मंदिर सिरसा रोड पर चिकन वास टोल प्लाजा के पास स्थित है। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि यह भारत में दक्षिण भारतीय शैली का सबसे भव्य और ऊंचा मंदिर है।

इस मंदिर के एक दूसरे सेवाधार रामनिवास अग्रवाल ने बताया ने बताया की यह मंदिर बनाने का ख्याल उनके गुरु के मन में आया। उनका कहना है कि उनके गुरु देव नारायण आचार्य महाराज वृंदावन में रहते हैं। वह हिसार में 108 भागवत कथा के लिए आते हैं।

एक दिन उन्हें सपना आया कि तिरुपति बालाजी जैसा मंदिर उत्तर भारत में भी बनाना चाहिए क्योंकि यहां के सब लोग वहां नहीं पहुंच पाते। इसके बाद रामनिवास अग्रवाल ने एक ऐसा ट्रस्ट बनाया, जिसमें भारत के अधिकतर राज्यों के लोग इस ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं और सभी के संकल्प लिया कि वह इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करवाएंगे।

Kunal Bhati

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

3 days ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

3 days ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

3 days ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

3 days ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

3 days ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

4 days ago