Categories: Religion

हरियाणा में बनाए गए उत्तर भारत के तिरुपति बालाजी, मंदिर में बनाया गया सोने का खंबा, यह है खूबी

भारत में कई सारे ऐसे मंदिर हैं जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं जिनमें लोग घूमने के लिए भी जाते हैं और वहां पर बहुत भीड़ भाड़ भी होती है। लोगों के लिए वहां जाना एक चुनौती मुनाफिक होता है। वहां दर्शन करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है  उन्हें मंदिरों में से एक है दक्षिण के तिरुपति बालाजी। जिनका नाम पूरे देश में प्रसिद्ध है। मगर उत्तर भारत के लोगों के लिए वहां जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। दूर होने की वजह से लोग वहां नहीं जा पाते है।

मगर आपको बता दें अब उत्तर भारत के लोगों के लिए भी दक्षिण भारत के तिरुपति बालाजी जैसा एक हुबहू मंदिर हरियाणा के हिसार में देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें हरियाणा के हिसार में स्थित इस मंदिर में 42 फुट ऊंचे खंबे का निर्माण किया जा रहा है। जिससे इस मंदिर को एक नई पहचान मिल गई है। इस मंदिर को देखने के साथ-साथ लोग इस 42 फुट ऊंचे खंभे को देखने के लिए भी आया करेंगे।

मंदिर के सेवादारी राजेश शुक्ला ने इस खंभे के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस खंभे को बनाने के लिए सागवान की लकड़ी से दो बड़े पेड़ लिए गए और काटकर उन्हें एक साथ जोड़ा गया। इसको बनाने के लिए जयपुर से कारीगर  आए थे।

सबसे पहले इस पर तांबे के 2 फुट के कड़े बनाए गए और नीचे कड़े बनाने के बाद इस पर सोने की परत चढ़ाई गई। इस खंभे का नाम गरूण स्तंभ है। सेवादार ने आगे बताया कि यह तिरुपति मंदिर हुबहू दक्षिण के तिरुपति बालाजी मंदिर जैसा ही है।  इसको पूरा उसी मंदिर के जैसा तैयार किया गया है। इस मंदिर की सजावट तिरुपति के कारीगरों द्वारा ही की गई है। यह ढाई एकड़ में फैला हुआ है।

राजेश शुक्ला ने खंबे में लगी लागत और निर्माण में समय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस खंभे को बनाने के लिए लगभग 20 से 30 लाख रुपए का खर्चा हुआ है  इसके लिए कई जगहों से चंदा आया है और इसको बनाने के लिए लगभग 1 वर्ष का समय लगा है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस मंदिर को बनाने का विचार आखिर किस के मन में आया और क्यों आया। जबकि यह मंदिर तिरुपति बालाजी दक्षिण में पहले से ही स्थित है। तो फिर उत्तर भारत में इस मंदिर को बनवाने के लिए किसने सोचा और इसकी जरूरत क्या पड़ी।

आपको बता दें यह मंदिर वृंदावन के अखिल भारतीय श्री वैकुंठनाथ सेवा धर्म ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा है। यह मंदिर सिरसा रोड पर चिकन वास टोल प्लाजा के पास स्थित है। इस मंदिर की खास विशेषता यह है कि यह भारत में दक्षिण भारतीय शैली का सबसे भव्य और ऊंचा मंदिर है।

इस मंदिर के एक दूसरे सेवाधार रामनिवास अग्रवाल ने बताया ने बताया की यह मंदिर बनाने का ख्याल उनके गुरु के मन में आया। उनका कहना है कि उनके गुरु देव नारायण आचार्य महाराज वृंदावन में रहते हैं। वह हिसार में 108 भागवत कथा के लिए आते हैं।

एक दिन उन्हें सपना आया कि तिरुपति बालाजी जैसा मंदिर उत्तर भारत में भी बनाना चाहिए क्योंकि यहां के सब लोग वहां नहीं पहुंच पाते। इसके बाद रामनिवास अग्रवाल ने एक ऐसा ट्रस्ट बनाया, जिसमें भारत के अधिकतर राज्यों के लोग इस ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं और सभी के संकल्प लिया कि वह इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा करवाएंगे।

Kunal Bhati

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago