Categories: Crime

शादी का झांसा देकर दंपति ने लगाई लाखों की चंपत, महिला नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी लेकर हुई फरार


दिन प्रतिदिन लूटपाट, डकैती तथा ठगी से लेकर चोरी के मामलों की ग्राफ तेजी बढ़ रहा है। इसी कड़ी में ठगी से जुड़ा हुआ अन्य एक मामला एक बार फिर हरियाणा के अंतर्गत आने वाले रोहतक जिले के गांव मदीना में दर्ज किया गया, जहां युवक को शादी कराने का झांसा देकर एक दंपत्ति उससे करीबन डेढ़ लाख़ रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए। इतना ही नहीं उसके घर से नगदी व जेवरात भी गायब थे। उक्त मामले की शिकायत उसने गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस ने दर्ज कर ली हैं।

पुलिस से मिली जानकारी में पता चला कि युवक मदीना गांव निवासी श्री कृष्ण जिसकी गांव में बारबर की दुकान हैं। पिता गुजर चुके हैं, जबकि मां बुजुर्ग है। गांव के एक दंपती ने उसे झांसा दिया कि वे डेढ़ लाख रुपये में उसकी शादी पंजाब में करवा देंगे। आरोपी उसे पंजाब के जालंधर में ले गए। वहां पर एक 30 वर्षीय महिला को दिखाया।




दंपति ने कहा कि चार दिन यह महिला घर पर आपके पास रहेगी। इसके बाद शादी करेगी। चार दिन बाद रात करीब 10 बजे आरोपी दंपती व एक अन्य उसके घर आए और महिला से आधा घंटे तक अकेले में बात की। फिर महिला ने चाय पिलाई। चाय पीने से उसे गहरी नींद आ गई। सुबह चार बजे उसकी आंख खुली। उठा तो देखा महिला गायब थी।

साथ में पीड़ित का मोबाइल फोन, 50 हजार की नकदी, कानों के बाले व दूसरा सामान भी ले गई। वह सुबह आरोपियों के घर पहुंचा, लेकिन आरोपी दंपती नहीं मिले। इसके बाद आरोपियों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि महिला दो-तीन दिन में आ जाएगी। बार-बार टालते रहे। फिर कोरोना संक्रमण काल आ गया। अब नकदी व सामान मांगा तो आरोपी धमकी दे रहे हैं। मामले की सूचना पुलिस को की थी।



30 वर्षीय महिला तीन दिन पीड़ित के घर रही, लेकिन चौथे ही दिन चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी व जेवरात लेकर चंपत हो गई। जिसके बाद से ही पीड़ित पुलिस के चक्कर काट रहा था। अब गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में दो महिलाओं सहित चार को नामजद किया गया है।


बहुअकबरपुर थाना पुलिस ने दोनाें पक्षों को बुलाया था। आरोपी पक्ष ने चार दिन में सामान वापस देने की बात थाना प्रभारी के सामने कही, लेकिन अब तक सामान नहीं दिया। आखिर में पीड़ित ने गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी। पुलिस ने आरोपी पवन, प्रवीण, पवन की पत्नी व पंजाब की महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

deepika gaur

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago