125 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास रखने के साथ साथ उद्घाटन करने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को हरियाणा के चरखी दादरी में शिरकत की। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग उक्त परियोजाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं का मंथन भी किया।
दादरी में डिप्टी सीएम ने कहा कि जलभराव के चलते जो किसान खरीफ या रबी फसल की बिजाई नहीं पाते थे, उन्हें अब सरकार सात हजार रुपये देगी। उन्होंने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन्होंने कांग्रेस सरकार में यह राशि दो हजार से बढ़ाकर तीन करवाई थी, लेकिन मैंने अब इसे सात हजार रुपये करवा दिया है। इसके उपरांत डेप्युटी सीएम दुष्यंत पत्रकारों से भी रूबरू हुए।
पत्रकार वार्ता के दौरान चुनावी फायदे के लिए राम रहीम को फरलो मिलने के सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि किसको मिली है, किस एक्ट के तहत मिली है और किस कारण मिली है, इस पर परिजन विभाग अपना स्पष्ट जवाब दे चुका है। एक्ट के प्रावधान के तहत फरलो हर कैदी का अधिकार है। कानून में प्रावधान है कि किसी कैदी को अच्छे व्यवहार के चलते फरलो मिल सकती है। मुझे लगता है वो अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अजय सिंह चौटाला की सजा पूरी होने के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि 9 साल 25 दिन का वो समय अवधि में हमने बहुत कुछ सीखा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उस दौरान कई चुनौतियां भी रहीं, लेकिन इसके बावजूद मजबूती से संगठन खड़ा किया। हमारे लिए खुशी की बात है कि अजय सिंह चौटाला ने परिवार मुखिया और संगठन मुखिया का फर्ज बखूबी निभाया। अब वो संगठन को और मजबूत करने के लिए हमारे बीच हैं।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…