जिले की बेटियों के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। फरीदाबाद के सुषमा स्वराज राजकीय महिला कॉलेज (Sushma Swaraj Government Women’s College) की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। जैसा कि सब जानते हैं कि कॉलेज की बिल्डिंग को बढ़ाया जा रहा है और मार्च के आखिर तक यह नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा। आने वाले शिक्षा सत्र में कक्षाएं इसी नए भवन में लगेंगी। फिलहाल सुषमा स्वराज महिला कालेज की कक्षाएं अस्थाई रूप से राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, तिगांव (Government Girls Adarsh Senior Secondary School, Tigaon) मार्ग स्थित भवन में लगाई जा रही हैं। कॉलेज में करीब 600 छात्राएं पढ़ती हैं।
बता दें कि कॉलेज का भवन सेक्टर-2 में 27 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला बनाया जा रहा है। इसके साथ ही हर मंजिल पर आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला (Laboratory) भी बनाई जा रही हैं। पिछले दो वर्ष से कॉलेज भवन निर्माण का कार्य चल रहा है।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) भी कई बार निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर चुके हैं और लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं भवन) अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे तैयार करने के निर्देश दे चुके हैं।
अब भवन अंतिम दौर में पहुंच चुका है। भवन पूरी तरह तैयार होने के बाद छात्राओं को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
फरीदाबाद लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं भवन) के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधु ने बताया कि कॉलेज भवन का 90 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और भवन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। मार्च के आखिर तक भवन पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। नए शिक्षा सत्र से यहां कक्षाएं लगाई जा सकती हैं।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…